दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की पहचान राजकुमार दलाल के रूप में हुई है, जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था.
जिम जाने के लिए निकला था प्रॉपर्टी डीलर
राजकुमार अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर जिम जाने के लिए निकला था. तभी कुछ हमलावरों ने रास्ते में उसकी कार को घेर लिया और उस पर करीब 8 से 10 गोलियां चला दीं. फायरिंग की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक दर्जन से ज्यादा गोलियों के खाली खोखे बरामद किए हैं.
हमलावरों की तलाश जारी
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए राजकुमार को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार का कहना है कि राजकुमार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह रोजाना सुबह जिम जाता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है. वारदात की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन हत्या की यह घटना इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर गई है.
ये भी पढ़ेंः 'काशी के प्रेम का कर्जदार हूं', वाराणसी में बोले पीएम मोदी; 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया