Delhi-NCR Pollution Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों मौसम और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रही है. एक तरफ घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, तो दूसरी ओर हवा में घुला जहर लोगों की सांसें भारी कर रहा है. बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. हालात ऐसे हैं कि सुबह-शाम खुले में सांस लेना भी चुनौती बनता जा रहा है. हालांकि मंगलवार को तेज हवाओं के चलते प्रदूषण में हल्की गिरावट जरूर दर्ज की गई, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक राजधानी की हवा अभी पूरी तरह राहत की स्थिति में नहीं है.
सोमवार, 15 दिसंबर को दिल्ली का औसत AQI 427 रिकॉर्ड किया गया था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. मंगलवार, 16 दिसंबर को हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण में कुछ कमी देखने को मिली और AQI घटकर 354 पर पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार महज 24 घंटे में AQI में करीब 73 अंकों का सुधार हुआ है. इसके बावजूद स्थिति संतोषजनक नहीं कही जा सकती, क्योंकि यह स्तर अभी भी स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक है.
तेज हवाओं से मिली अस्थायी राहत
मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे प्रदूषक कणों का जमाव कुछ हद तक कम हुआ. इसका असर यह रहा कि राजधानी का औसत AQI ‘गंभीर’ श्रेणी से निकलकर ‘बहुत खराब’ स्तर पर आ गया. CPCB के अनुसार मंगलवार दोपहर 3 बजे दिल्ली-NCR में PM10 का औसत स्तर 276 और PM2.5 का स्तर 167 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जो तय मानकों से कहीं ज्यादा है और फेफड़ों व दिल के मरीजों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है.
अगले दो दिनों का अनुमान
वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक आने वाले दो दिनों में हवा की गति में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. दिन के समय 10 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार की हवाएं चलने और दोपहर में धूप निकलने की संभावना है. इससे प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही बने रहने के आसार हैं. यानी दिल्लीवासियों को अभी पूरी राहत का इंतजार करना होगा.
कोहरे ने बिगाड़ा हवाई यातायात
प्रदूषण के साथ-साथ घने कोहरे ने भी दिल्ली की रफ्तार थाम दी है. कम दृश्यता के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. मंगलवार को अलग-अलग एयरलाइंस की कुल 131 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. दिल्ली एयरपोर्ट लिमिटेड के एक अधिकारी के मुताबिक खराब विजिबिलिटी के कारण 52 डिपार्चर और 79 अराइवल फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बिना PUC अब नहीं मिलेगा ईंधन
प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा की है कि 18 दिसंबर, गुरुवार से दिल्ली में बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUC) के किसी भी वाहन को पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा. इस नियम की निगरानी पेट्रोल पंपों पर लगे कैमरों के जरिए की जाएगी. नियम का उल्लंघन करने पर न केवल वाहन मालिकों, बल्कि पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: इस सर्टिफिकेट के ना होने पर नहीं मिलेगा पेट्रोल या डीजल, कट सकता है लाखों का चालान; दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान