'मैंने कुछ नहीं किया, उसने मेरा...', दिल्ली मेट्रो में 70 साल के अंकल के साथ लड़की ने ऐसा क्या किया?

    दिल्ली मेट्रो की भीड़ में एक मासूम सी गलती ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को अजीब सी स्थिति में ला खड़ा किया.

    Delhi Metro uncle girl
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    दिल्ली मेट्रो में सफर करना जितना आम है, उतना ही अनोखा भी. रोजाना लाखों लोग इस मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करते हैं और इसी दौरान कई बार कुछ ऐसे दिलचस्प या चौंकाने वाले पल सामने आ जाते हैं, जो यादगार बन जाते हैं. हाल ही में r/delhi रेडिट पेज पर एक यूजर ने ऐसा ही एक मजेदार वाकया शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

    @ElectronicStrategy43 नाम के रेडिट यूज़र ने बताया कि किस तरह मेट्रो की भीड़ में एक मासूम सी गलती ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को अजीब सी स्थिति में ला खड़ा किया.

    भीड़, कन्फ्यूजन और एक गलती से जुड़ा मजेदार वाकया

    रेडिट यूज़र ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मेट्रो में बहुत भीड़ थी और एक कपल मेट्रो में चढ़ा. लड़की आगे थी और लड़का पीछे. भीड़ से निकलने के चक्कर में लड़की ने पीछे मुड़कर लड़के का हाथ पकड़ने की कोशिश की—लेकिन गलती से उसने बगल में खड़े एक बुजुर्ग अंकल का हाथ थाम लिया.

    अंकल लगभग 70 के थे और अचानक हुए इस टच से पूरी तरह से चौंक गए. लड़की को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने तुरंत माफी मांगी और अपने दोस्त के साथ आगे बढ़ गई, लेकिन चाचा जी अब भी स्तब्ध थे.

    अंकल का हाथ पकड़ लिया…

    "मैंने कुछ नहीं किया!" – चाचा जी की मासूम सफाई

    यूज़र ने बताया कि अंकल का चेहरा उस वक्त देखने लायक था. वो पूरी तरह से खामोश थे, लेकिन जब उन्होंने पीछे मुड़कर अपनी पत्नी को देखा, तो घबराकर बोले, “मैंने कुछ नहीं किया, उसने मेरा हाथ पकड़ा.”

    यह सुनकर आसपास खड़े कुछ लोग मुस्कुरा उठे, लेकिन इस छोटी सी घटना ने बता दिया कि मेट्रो जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर कभी-कभी मजेदार गलतफहमियां भी हो जाती हैं.

    रेडिट यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

    इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने हंसते हुए प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने लिखा – “चाचा चाहे 70 के हों या 17 के, पत्नी के सामने सफाई देना तो बनता है.” वहीं एक और यूजर ने कहा – “यह वाकया पढ़कर दिन बन गया.” कुछ ने इसे महज एक मासूम इत्तेफाक माना और अंकल की स्थिति पर सहानुभूति जताई.

    ये भी पढ़ेंः खिड़कियों से दूर.. घरों की लाइटें बंद, बाहर न निकलने की अपील; तनाव के बीच अमृतसर की जनता को निर्देश