आज ही कर लें शॉपिंग, कल दिल्ली में बंद रहेंगे बाजार; जानें क्यों लिया गया यह फैसला?

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद दिल्ली के व्यापारियों में भी रोष देखने को मिल रहा है. व्यापारिक संगठनों ने 25 अप्रैल शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के कई प्रमुख बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके और आतंकवाद के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जा सके.

    delhi markets will remain closed on april 25 in protest against pahalgam terrorist attack
    Image Source: Internet

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद दिल्ली के व्यापारियों में भी रोष देखने को मिल रहा है. व्यापारिक संगठनों ने 25 अप्रैल शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के कई प्रमुख बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके और आतंकवाद के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जा सके.

    दिल्ली के इन मुख्य बाजारों को रखा जाएगा बंद

    दिल्ली के हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (DHMA) और फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन समेत कई अन्य व्यापारी संगठनों ने बुधवार को एक संयुक्त बैठक की, जिसमें शुक्रवार को व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला लिया गया. इस फैसले के तहत चांदनी चौक, सदर बाजार, कूचा महाजनी, भागीरथ पैलेस जैसे प्रमुख बाजारों को बंद रखा जाएगा.

    12 टूटी चौक पर होगा विरोध प्रदर्शन

    बाजार बंदी कर दिल्ली के व्यापारी संगठन सदर बाजार में 12 टूटी चौक पर सुबह 11 बजे प्रदर्शन भी करेंगे. व्यापारी संगठनों का कहना है कि इस हमले ने पूरे देश को गहरी चोट पहुंचाई है, और ऐसे हमलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. व्यापारियों के इस विरोध प्रदर्शन में चांदनी चौक और अन्य बाजारों के व्यापारी संगठनों का भी समर्थन मिलने की उम्मीद है.

    दिल्ली में बुधवार को चांदनी चौक और आसपास के व्यापारियों ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर व्यापारियों ने टाउन हॉल से लाल किला तक कैंडल मार्च निकाला, जिसमें सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए. इस कैंडल मार्च के बाद एक अहम बैठक हुई, जिसमें दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन की अगुवाई में प्रमुख व्यापारी नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में सभी ने हमले की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

    केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील 

    व्यापारी नेताओं का कहना है कि आतंकवाद का खात्मा केवल सख्त और त्वरित कार्रवाई से ही संभव है. इस हमले ने न सिर्फ जम्मू-कश्मीर को, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. व्यापारियों का यह भी मानना है कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें.

    पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला

    बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई. चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों का धर्म पूछा उसके बाद उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.