6 महीने पहले खोया था iPhone, फोन आया और कहा... भईया आपका मोबाइल मेरे पास सेफ है; पोस्ट वायरल

Viral News: कभी-कभी जिंदगी ऐसे मोड़ पर ले आती है, जहां एक छोटी-सी घटना इंसान की पूरी धारणा बदल देती है. खोई हुई चीज़ अगर लंबे समय बाद वापस मिल जाए, तो वह सिर्फ राहत नहीं देती, बल्कि भरोसे को भी मजबूत करती है.

Delhi man lost his iphone and stranger returned him story viral on internet
Image Source: Social Media

Viral News: कभी-कभी जिंदगी ऐसे मोड़ पर ले आती है, जहां एक छोटी-सी घटना इंसान की पूरी धारणा बदल देती है. खोई हुई चीज़ अगर लंबे समय बाद वापस मिल जाए, तो वह सिर्फ राहत नहीं देती, बल्कि भरोसे को भी मजबूत करती है. ऐसा ही कुछ ट्रैवल व्लॉगर कृष यादव के साथ हुआ, जब दिल्ली में चोरी हुआ उनका iPhone करीब छह महीने बाद सही-सलामत उन्हें वापस मिल गया. इस अनुभव ने न सिर्फ उन्हें खुश किया, बल्कि दिल्ली को लेकर उनकी राय भी पूरी तरह बदल दी.


कृष यादव ने बताया कि उन्होंने जनवरी महीने में अपना पहला iPhone खरीदा था. अगस्त में, अपने जन्मदिन से महज दो दिन पहले, दिल्ली में उनका फोन चोरी हो गया. शुरुआत में उन्होंने फोन को ट्रैक करने की कोशिश की, पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन समय बीतने के साथ उम्मीदें कम होती चली गईं. आखिरकार उन्होंने मान लिया कि फोन अब वापस नहीं मिलेगा.

छह महीने बाद आया हैरान करने वाला कॉल

करीब आधे साल बाद, कृष को एक अनजान नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम संदीप बताया, जो दिल्ली के करोल बाग इलाके में पिज्जा की दुकान चलाते हैं. संदीप ने बताया कि एक ई-रिक्शा चालक उनके पास वह iPhone बेचने के इरादे से आया था. संदीप को शक हुआ और उन्होंने फोन खरीदने के बजाय उसे अपने पास सुरक्षित रख लिया. बाद में किसी तरह फोन के मालिक तक पहुंचने की कोशिश की और आखिरकार कृष से संपर्क हो गया. संदीप ने साफ कहा कि फोन सुरक्षित है, जब भी आप दिल्ली आएं, आकर ले जाइए.

बिना किसी शर्त लौटा फोन

कृष तुरंत बताए गए पते पर पहुंचे. वहां संदीप ने पूरे सादगी और मुस्कान के साथ फोन उन्हें सौंप दिया, बिना किसी सवाल या बदले की उम्मीद के. इस पल को कृष ने अपने व्लॉग में भी रिकॉर्ड किया, जिसमें संदीप की ईमानदारी साफ झलकती है. आभार जताने के लिए कृष ने अपनी ओर से जो संभव था, वह किया.

बदली दिल्ली को लेकर सोच

इस अनुभव के बाद कृष ने कहा कि उनकी नजर में दिल्ली की छवि बदल गई. उनके शब्दों में, “दिल्ली नहीं बदली, बल्कि मैंने पहली बार दिल्ली के अच्छे लोगों को देखा.” एक ही घटना ने उन्हें यह एहसास दिला दिया कि हर शहर अपनी चुनौतियों के साथ-साथ इंसानियत की मिसालें भी अपने भीतर समेटे होता है.

सोशल मीडिया पर मिली तारीफ

कृष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग संदीप की ईमानदारी की जमकर सराहना कर रहे हैं. किसी ने लिखा, “दिल्ली सच में दिल वालों की है,” तो किसी ने कहा, “यही है दिल वाली दिल्ली.” कई यूजर्स ने अपने अनुभव भी साझा किए, जिसमें किसी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो में चोरी हुआ उनका फोन पुलिस की मदद से कुछ महीनों बाद वापस मिल गया था.

यह भी पढ़ें: दिल्लीवालों को होगा कुल्लु-मनाली का एहसास! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट; हिमाचल में हाल बेहाल