Delhi Weather: दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज अचानक ही बदलता नजर आ रहा है. कभी कोहरे की चादर तो कभी शीतलहर और अब बारिश ने दिल्लीवासियों को चौंका दिया है. बसंत पंचमी के दिन जहां एक ओर भारी बारिश हुई, वहीं तीन दिन बाद मौसम में अचानक बदलाव देखा गया. मौसम विभाग ने अब एक बार फिर 27 जनवरी के लिए गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 27 जनवरी को दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने इस बदलाव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. साथ ही अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से मुश्किलें
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी ने हालात को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. मनाली और आसपास के क्षेत्रों में कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे सैकड़ों पर्यटक फंस गए हैं. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. प्रशासन के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग-3 को सोलंग नाला तक बहाल कर दिया गया है, लेकिन यहां सिर्फ हल्के वाहनों की ही आवाजाही हो पा रही है. बस सेवाएं भी बाधित हैं, और बसें मनाली से करीब 16 किलोमीटर दूर पतलीकुहल तक ही चल पा रही हैं.
रविवार को मनाली में करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लगा था, जिसमें कई पर्यटक बर्फ से ढकी सड़कों पर पैदल चलते हुए अपने सामान के साथ नजर आए. जिला प्रशासन का कहना है कि जो पर्यटक बर्फबारी से पहले मनाली पहुंच चुके हैं, वे फिलहाल अपने ठहराव स्थलों तक ही सीमित हैं क्योंकि मुख्य मार्ग अवरुद्ध हैं. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सड़कों को फिर से बहाल करने का काम कर रहा है.
27 जनवरी को फिर से बर्फबारी का खतरा
मौसम विभाग ने 27 जनवरी को फिर से भारी हिमपात की चेतावनी जारी की है. पतलीकुहल-मनाली और मणिकरण-भुंतर मार्ग प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में यात्रा करने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और ऊंचाई वाले क्षेत्रों, नदियों और हिमस्खलन संभावित स्थानों से दूर रहें.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में फिर से बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मैदानी इलाकों में ठंड का असर तेज हो गया है और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली वालों, तैयार हो जाइए! 27 जनवरी को बारिश के साथ ठंड बढ़ेगी, AQI भी करेगा हमला?