बकरी बांधने को लेकर दो समुदायों में भिड़ंत, लाठी-डंडों से हुआ हमला, एक महिला घायल, आरोपी गिरफ्तार

    Delhi News: दिल्ली के खजूरी खास इलाके में बकरी बांधने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद इतनी तेजी से भड़क उठा कि झगड़ा हिंसक रूप ले लिया. बुधवार की रात 30 फूटा रोड पर शुरू हुआ मामूली मतभेद लाठी-डंडों की भिड़ंत में बदल गया, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

    delhi khajoori violence over goat tying woman seriously injured
    Image Source: Social Media

    Delhi News: दिल्ली के खजूरी खास इलाके में बकरी बांधने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद इतनी तेजी से भड़क उठा कि झगड़ा हिंसक रूप ले लिया. बुधवार की रात 30 फूटा रोड पर शुरू हुआ मामूली मतभेद लाठी-डंडों की भिड़ंत में बदल गया, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना ने इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है, जिसके चलते पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को तैनात कर शांति बहाल करने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं.

    रात में खूब चले लाठी और डंडे

    मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक समुदाय के सदस्यों ने दूसरे समुदाय के घर के सामने बकरी बांध दी. इससे नाराज होकर हिंदू समुदाय के लोगों ने इसे हटाने की मांग की, लेकिन विवाद जल्दी ही बढ़ गया. शाम को हल्का तनाव तो था, लेकिन रात में स्थिति बिगड़ गई और बड़ी संख्या में कुछ लोग हथियार लेकर हमला करने पहुंचे. हमले में एक महिला को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

    पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

    हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जैसे ही अन्य लोग मौके पर पहुंचे, हमलावर वहां से भाग निकले. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इलाके में कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी है और लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. पुलिस ने इस मामले में कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

    पुलिस ने लोगों से की अपील

    स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील है, जहां पहले भी छोटे-मोटे विवाद होते रहे हैं. पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और माहौल को बिगड़ने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.

    ये भी पढ़ें: जीजा से फोन पर कर रही थी बात, पति ने मना किया तो पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, गुस्से में काट डाला प्राइवेट पार्ट