दिल्ली के जैतपुर में बड़ा हादसा, बारिश के बाद 100 फुट लंबी दीवार गिरी, मलबे में दबने से 7 लोगों की मौत

    Delhi Wall Collapsed: दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले के जैतपुर इलाके में शनिवार, 9 अगस्त की सुबह एक भयावह हादसा हो गया. सुबह करीब 9:30 बजे हरी नगर गांव के पीछे स्थित झुग्गियों पर अचानक एक पुरानी समाधि स्थल की दीवार ढह गई.

    Delhi Jaitpur Wall Collapse 7 people died
    Image Source: Social Media

    Delhi Wall Collapsed: दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले के जैतपुर इलाके में शनिवार, 9 अगस्त की सुबह एक भयावह हादसा हो गया. सुबह करीब 9:30 बजे हरी नगर गांव के पीछे स्थित झुग्गियों पर अचानक एक पुरानी समाधि स्थल की दीवार ढह गई. करीब 100 फुट लंबी इस दीवार की चपेट में कई झुग्गियां आ गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोगों की जान पर बन आई.

    7 लोगों की मौत, कई घायल

    हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. मलबे से 8 लोगों को निकालकर एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो मासूम बच्चियां शामिल हैं. घटना ने कई परिवारों को हमेशा के लिए तोड़ दिया.

    मृतकों की हुई पहचान 

    मरने वालों की पहचान रुबीना (25 वर्ष), डॉली (25 वर्ष), रुखसाना (6 वर्ष), हसीना (7 वर्ष) सहित तीन अन्य से की गई है. एक घायल व्यक्ति हिशबुल अभी अस्पताल में इलाजरत है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

    फौरन शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

    जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम 5 से 7 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई. जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाला गया. डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि हर संभव प्रयास से जान बचाने की कोशिश की गई.

    जांच के घेरे में लापरवाही

    समाधि स्थल पर बनी यह दीवार किन परिस्थितियों में गिरी, इसकी जांच की जा रही है. मौके पर जिलाधिकारी डॉ. सरवन बगड़िया, DDMA, और अन्य अधिकारी पहुंचे. घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अवैध निर्माण और झुग्गियों के बीच असुरक्षित ढांचे कितनी बड़ी त्रासदी बन सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में जमकर बारिश, गाड़ियों की रफ्तार थमी, गर्मी से मिली लोगों को राहत