Delhi Heavy Rainfall: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह हुई जोरदार बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया. जहां एक ओर गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को ठंडी हवा और राहत की सांस मिली, वहीं दूसरी ओर शहर के कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की वजह से दिक्कतें भी बढ़ गईं. ऑफिस जाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग ने राजधानी के कई हिस्सों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दक्षिण दिल्ली और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि स्थिति गंभीर हो सकती है और तुरंत सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है, जो सतर्कता का संकेत है.
अलर्ट मोड पर प्रशासन और मौसम विभाग
प्रशासन की ओर से लोगों को घर के भीतर रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और बिजली के खंभों व पेड़ों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है. ट्रैफिक अपडेट्स को फॉलो करने और जरूरी सतर्कता बरतने को भी कहा गया है.
कहां कितनी बारिश हुई?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार:
गर्मी से राहत, तापमान में गिरावट
बारिश ने जहां शहर की सड़कों को जलमग्न कर दिया, वहीं तापमान में गिरावट ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी. मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 1.7 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में फिर लौट आई बारिश की रुनझुन, कहीं राहत, कहीं आफत... जानिए अपने शहर का मौसम हाल