दिल्ली-NCR में फिर लौट आई बारिश की रुनझुन, कहीं राहत, कहीं आफत... जानिए अपने शहर का मौसम हाल

    चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है. आसमान एक बार फिर मेहरबान होने जा रहा है.

    Delhi-NCR rain weather condition of your city
    Image Source: ANI

    नई दिल्लीः चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है. आसमान एक बार फिर मेहरबान होने जा रहा है. मंगलवार को जहां रिमझिम बारिश ने तपिश को कुछ कम किया, वहीं अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो बुधवार, 23 जुलाई से बारिश का एक और दौर शुरू होने वाला है, जो 28 जुलाई तक बने रहने की संभावना है.

    लेकिन ये राहत हर किसी के लिए एक जैसी नहीं होगी—क्योंकि जहां कुछ इलाकों में हल्की फुहारें मौसम को सुहावना बनाएंगी, वहीं कुछ हिस्सों में गरज-चमक और जलभराव की स्थिति लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

    दिल्ली में फिर से भीगेगा दिन, ठंडी हवा संग बारिश की आमद

    मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, जिससे उमस से थोड़ी राहत मिली. लेकिन बारिश के साथ ही ट्रैफिक का झंझट भी खड़ा हो गया. सड़कों पर जलभराव और जाम ने ऑफिस टाइम में लोगों की परीक्षा ले ली.

    आज यानी बुधवार को भी दिल्ली में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है. मौसम खुशनुमा बना रहेगा और उमस थोड़ी कम होगी.

    नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में क्या हाल?

    • नोएडा: हल्की बारिश और धूप का खेल चलता रहेगा. बारिश के बाद धूप निकल सकती है, जिससे हल्की चिपचिपी गर्मी बनी रह सकती है.
    • ग्रेटर नोएडा: आसमान में बादलों की आवाजाही दिनभर रहेगी. हल्की बारिश संभव है, और हवाएं 25 से 30 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी.
    • गाजियाबाद: यहां मौसम थोड़ा अलग मिजाज का रहेगा. कभी धूप तो कभी बूंदाबांदी, लेकिन भारी बारिश की उम्मीद नहीं.
    • गुड़गांव और फरीदाबाद का मिजाज थोड़ा बदला-बदला रहेगा
    • गुड़गांव: बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश और ठंडी हवा लोगों को राहत देगी. मौसम ठंडा और सुहावना बना रहेगा.
    • फरीदाबाद: यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसलिए बाहर निकलने से पहले छाता रखना न भूलें.

    28 जुलाई तक चलेगा बारिश का सिलसिला

    IMD का अनुमान है कि पूरा दिल्ली-एनसीआर 28 जुलाई तक बारिश के घेरे में रहेगा. कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश—लेकिन लगातार बादलों की मौजूदगी और फुहारें इस हफ्ते के मिजाज को ठंडा बनाए रखेंगी.

    आज का तापमान (अधिकतम / न्यूनतम):

    • दिल्ली: 30 / 24
    • नोएडा: 32 / 28
    • गाजियाबाद: 33 / 28
    • गुड़गांव: 31 / 27
    • ग्रेटर नोएडा: 33 / 28
    • फरीदाबाद: 32 / 28

    आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI):

    • दिल्ली: 81 (संतोषजनक)
    • नोएडा: 99 (संतोषजनक)
    • गाजियाबाद: 128 (मध्यम)
    • गुड़गांव: 90 (संतोषजनक)
    • ग्रेटर नोएडा: 90 (संतोषजनक)
    • फरीदाबाद: 90 (संतोषजनक)

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: पराक्रम से भरा होगा आज का दिन, पढ़ें मेष से मीन तक का हाल