नई दिल्लीः चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है. आसमान एक बार फिर मेहरबान होने जा रहा है. मंगलवार को जहां रिमझिम बारिश ने तपिश को कुछ कम किया, वहीं अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो बुधवार, 23 जुलाई से बारिश का एक और दौर शुरू होने वाला है, जो 28 जुलाई तक बने रहने की संभावना है.
लेकिन ये राहत हर किसी के लिए एक जैसी नहीं होगी—क्योंकि जहां कुछ इलाकों में हल्की फुहारें मौसम को सुहावना बनाएंगी, वहीं कुछ हिस्सों में गरज-चमक और जलभराव की स्थिति लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
दिल्ली में फिर से भीगेगा दिन, ठंडी हवा संग बारिश की आमद
मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, जिससे उमस से थोड़ी राहत मिली. लेकिन बारिश के साथ ही ट्रैफिक का झंझट भी खड़ा हो गया. सड़कों पर जलभराव और जाम ने ऑफिस टाइम में लोगों की परीक्षा ले ली.
आज यानी बुधवार को भी दिल्ली में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है. मौसम खुशनुमा बना रहेगा और उमस थोड़ी कम होगी.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में क्या हाल?
28 जुलाई तक चलेगा बारिश का सिलसिला
IMD का अनुमान है कि पूरा दिल्ली-एनसीआर 28 जुलाई तक बारिश के घेरे में रहेगा. कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश—लेकिन लगातार बादलों की मौजूदगी और फुहारें इस हफ्ते के मिजाज को ठंडा बनाए रखेंगी.
आज का तापमान (अधिकतम / न्यूनतम):
आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI):
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: पराक्रम से भरा होगा आज का दिन, पढ़ें मेष से मीन तक का हाल