Delhi News: दिल्ली के साउथ-ईस्ट इलाके के शाहीन बाग थाना पुलिस ने एक चौंकाने वाला ठगी का मामला उजागर किया है. यहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर प्यार और शादी का झूठा सपना दिखाकर एक युवती से लाखों रुपये के सोने के गहने ठग लिए. लेकिन जब युवती को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी को दबोच कर इस पूरे ठगी का पर्दाफाश कर दिया.
सोशल मीडिया से शुरू हुआ ठगी का जाल
शिकायतकर्ता युवती ने पुलिस को बताया कि पिछले करीब 45 दिनों से वह इंस्टाग्राम पर एक युवक सैफ के संपर्क में थी. दोनों की दोस्ती बहुत जल्द फोन नंबर के आदान-प्रदान के साथ गहरी हो गई. सैफ ने शादी का वादा कर युवती के विश्वास को जीता और उसे अपने जाल में फंसा लिया.
पिता की बीमारी का झूठा बहाना
2 जुलाई 2025 को सैफ ने युवती से संपर्क कर अपने पिता की बीमारी का हवाला दिया और आर्थिक मदद की गुहार लगाई. जब युवती ने कहा कि उसके पास नकद पैसे नहीं हैं क्योंकि उसके परिवार ने हाल ही में उसकी शादी के लिए गहने बनवाए हैं, तो सैफ ने उसे दो दिन के लिए गहने उधार देने की विनती की.
सैफ ने भरोसा दिलाया कि वह गहनों को गिरवी रखकर पैसे का इंतजाम करेगा और जल्द ही उन्हें वापस कर देगा. उसकी बातों पर विश्वास करके युवती ने 2-3 जुलाई की रात अपने माता-पिता को बिना बताए अलमारी से करीब 80 ग्राम सोने के गहने निकालकर उसे दे दिए. गहने देने के बाद सैफ ने युवती के कॉल्स और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया. युवती को संदेह होने पर उसने अपनी मां को सारी बात बताई और फिर शाहीन बाग थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करवाई.
आरोपी की गिरफ्तारी
डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई. इस टीम ने गुप्त सूत्रों और तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपी सैफीउल्लाह उर्फ सैफ (23) को पहचान लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से चार सोने की चूड़ियां, एक जोड़ी झुमके, चेन, पेंडेंट, अंगूठी और कान की बालियां बरामद हुईं.
इलेक्ट्रीशियन बनकर किया ठगी का खेल
पूछताछ में सैफ ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर का निवासी है और शाहीन बाग में किराए पर रहकर इलेक्ट्रीशियन का काम करता है. हालांकि, वह अपनी कमाई से संतुष्ट नहीं था, इसलिए उसने ठगी करने का रास्ता अपनाया. वह युवती को बहला-फुसलाकर गहने लेकर उन्हें बेचकर अपनी जरूरतें पूरी करना चाहता था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन, कौन से डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी? जानें पूरा प्रोसेस