Rekha Gupta security breach: राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है. शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को एक जनसभा के दौरान एक अज्ञात शख्स ने हंगामा कर माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. यह घटना ऐसे समय पर हुई जब महज़ दो दिन पहले, 20 अगस्त को, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जन संवाद के दौरान हमला हो चुका है, जिसमें उन्हें चोटें भी आई थीं.
पुनः हुई इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब हालिया हमले के बाद उनकी सुरक्षा Z-श्रेणी की कर दी गई थी.
क्या हुआ शुक्रवार को?
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता राजधानी में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित कर रही थीं, जब अचानक एक व्यक्ति ने बिना अनुमति के कार्यक्रम स्थल में घुसकर हंगामा शुरू कर दिया. कार्यक्रम में तैनात सादी वर्दी वाले सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हरकत में आकर उस शख्स को हिरासत में ले लिया, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई. यह घटना इस ओर इशारा करती है कि सुरक्षा व्यवस्था में अब भी कमज़ोर कड़ियाँ मौजूद हैं, जिन्हें तत्काल मज़बूत करने की ज़रूरत है.
20 अगस्त को हुआ था जानलेवा हमला
इससे पहले 20 अगस्त को, जब मुख्यमंत्री जनता दरबार के तहत लोगों से सीधा संवाद कर रही थीं, उस दौरान एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया था. हमलावर की पहचान राजकोट निवासी राजेश खिमजी के रूप में हुई, जिसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. रेखा गुप्ता को इस हमले में मामूली चोटें आई थीं, लेकिन उन्होंने घटना के बाद कहा था कि "जनता से संवाद कार्यक्रम किसी भी कीमत पर रोका नहीं जाएगा."
हमले की जांच में नया मोड़
शुक्रवार को इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया, जब आरोपी राजेश खिमजी के एक दोस्त को राजकोट से हिरासत में लिया गया. आरोप है कि उसने आरोपी को आर्थिक मदद दी थी. दिल्ली पुलिस अब उन दस अन्य लोगों की निगरानी कर रही है, जो कॉल और मैसेज के माध्यम से आरोपी के संपर्क में थे. साथ ही, पुलिस टीम राजकोट में पांच अन्य लोगों के बयान दर्ज कर रही है, जिनकी जानकारी आरोपी के मोबाइल से मिली है. इससे साफ है कि हमले की योजना पूर्वनियोजित हो सकती है.
अब Z-श्रेणी सुरक्षा में CM रेखा गुप्ता
20 अगस्त की घटना के बाद केंद्र सरकार ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए रेखा गुप्ता को Z श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा मुहैया कराई है. अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के विशेष VIP सिक्योरिटी ग्रुप के पास है, जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गांधी परिवार जैसी प्रमुख हस्तियों की सुरक्षा करता है.
नई सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत, रेखा गुप्ता की सुरक्षा में 22 से 25 सशस्त्र कमांडो 24x7 तैनात रहेंगे. उनके आवास और सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा कड़ी निगरानी के तहत होगी. पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) अब हर कार्यक्रम में उनके साथ रहेंगे. सुरक्षा उपकरणों की नई तैनाती और आगंतुकों पर नियंत्रण के उपाय भी लागू किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, बस इस सर्टिफिकेट की पड़ेगी जरूरत!