Railway Jobs: रेलवे में नौकरी पाना आज भी लाखों युवाओं का सपना होता है. अगर आपने दसवीं और आईटीआई की पढ़ाई पूरी कर ली है, तो यह सपना अब हकीकत बन सकता है. पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने वर्ष 2025 के लिए अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती के तहत कुल 2865 पद भरे जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 तय की गई है.
यह अप्रेंटिस वैकेंसी रेलवे के विभिन्न डिवीजनों और वर्कशॉप्स के लिए निकाली गई है. जबलपुर डिवीजन में सबसे अधिक पद उपलब्ध हैं, जहां कुल 1136 सीटें हैं. इसके अलावा कोटा डिवीजन में 865, भोपाल डिवीजन में 558, CRWS भोपाल में 136, WRS कोटा में 151 और रेलवे मुख्यालय जबलपुर में 19 सीटें शामिल हैं. इन पदों में लोहार, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, प्लंबर, मैकेनिक, वायरमैन जैसे विभिन्न ट्रेड शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना आवश्यक है. दसवीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र भी अनिवार्य है.
आयु सीमा और छूट की जानकारी
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसकी गणना 20 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट का लाभ मिलेगा.
कैसे होगा चयन?
इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी. उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट दसवीं और आईटीआई के अंकों को जोड़कर बनाई जाएगी. यानी अगर आपने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं तो आपके चयन की संभावना ज्यादा होगी.
क्या मिलेगा स्टाइपेंड?
चयनित अभ्यर्थियों को रेलवे की ओर से तय मानकों के अनुसार स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. यह स्टाइपेंड ट्रेंनिंग के दौरान ही मिलेगा, जिससे युवाओं को आर्थिक मदद भी प्राप्त होगी.
आवेदन शुल्क कितना है?
इस भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 141 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को केवल 41 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर "Recruitment" सेक्शन में जाकर "Engagement of Act Apprentices" का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म खोला जा सकता है. फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक डिटेल्स, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि भरनी होगी. इसके बाद 10वीं की मार्कशीट, आईटीआई सर्टिफिकेट, फोटो और हस्ताक्षर को तय प्रारूप में अपलोड करना होगा. अंतिम चरण में शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करना होगा और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखना चाहिए.
महत्वपूर्ण बात जो याद रखें
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025, उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है जो सरकारी नौकरी में करियर बनाना चाहते हैं लेकिन किसी परीक्षा से गुजरने से बचना चाहते हैं. चूंकि चयन प्रक्रिया मेरिट बेस्ड है, इसलिए आवेदन में समय की पाबंदी और दस्तावेजों की शुद्धता का विशेष ध्यान रखें. नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक दोनों आधिकारिक वेबसाइट पर समय से जारी कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार की अपील, इतने दिनों तक मांस बिक्री पर रोक लगाने का अनुरोध, जानें वजह