Delhi News: त्योहारों का सीज़न आने वाला है, और दिल्ली सरकार ने इसे और भी खास बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में रामलीला और दुर्गा पूजा समितियों के लिए 1200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. यह कदम न सिर्फ आयोजकों के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि सांस्कृतिक आयोजनों को और सशक्त बनाने का संकेत भी देता है.
अब बिजली नहीं बनेगी बोझ
सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि राजधानी में इस साल 250 से 374 कावड़ कैंप लगे और सभी को सुविधा दी गई. सिंगल विंडो सिस्टम का इंतजाम किया और सभी संस्था की क्लियरेंस 48 घंटे में दी और समय से सहायता राशि दी. इसी तर्ज पर अब रामलीला समितियों को सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि तय किया गया है कि जो बिजली के मीटर लगते हैं उसकी एक बड़ी सिक्योरिटी राशि दी जाती है, लेकिन अब सिर्फ 25 फीसदी राशि पर मीटर लग जाएगा.
शिकायतों का समाधान अब और आसान
सरकार ने एक विशेष समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता मंत्री रवींद्र इंद्राज करेंगे. इस 6 सदस्यीय समिति का काम आयोजन समितियों और संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना होगा. अगर किसी आयोजन समिति को कोई परेशानी होती है, तो वे इस समिति के पास अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगी.
1200 यूनिट मुफ्त बिजली से बढ़ेगा उत्साह
दिल्ली में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्र मनाए जाएंगे और इसी दौरान दशहरा भी 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा. रामलीला और दुर्गा पूजा के आयोजनों की संख्या इस बार काफी अधिक होगी, जिससे दिल्ली में सांस्कृतिक माहौल और भी रंगीन होगा. इन सभी कार्यक्रमों को अब 1200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी, जिससे आयोजक खुलकर आयोजन कर सकेंगे और श्रद्धालुओं को भी बेहतर अनुभव मिलेगा.
ये भी पढ़ें: ट्रंप के फैसले ने खतरे में डाल दी लाखों जिंदगी! इस देश में गहराया HIV संकट, बच्चे बन रहे शिकार