फूल गए पुलिस के हाथ पांव! फोन कॉल पर बोला मुझे पहले से थी पहलगाम हमले की जानकारी

    Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं, ऐसे में दिल्ली के शकरपुर इलाके से आई एक झूठी कॉल ने सुरक्षा महकमे को पूरी रात सतर्क रखा.

    Delhi Cab Driver Calls Police Said He knows about pahalgam attack prior arrested
    Image Source: ANI

    Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं, ऐसे में दिल्ली के शकरपुर इलाके से आई एक झूठी कॉल ने सुरक्षा महकमे को पूरी रात सतर्क रखा. एक ड्राइवर ने गुरुवार रात पुलिस को कॉल कर दावा किया कि उसे पहलगाम हमले की जानकारी पहले से थी.

    हालांकि जब इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की, तो मामला कुछ और ही निकला. जांच में पाया गया कि ड्राइवर शराब के नशे में था, और उसने बिना किसी पुख्ता जानकारी के यह कॉल कर दी थी.

    एक झूठी कॉल ने मचा दी खलबली

    दिल्ली पुलिस को जैसे ही कॉल मिली, मामले को गंभीरता से लिया गया. जांच एजेंसियों ने इसे संभावित सुराग मानते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की. लेकिन घंटों की पूछताछ के बाद जब यह सामने आया कि शख्स नशे में था और उसकी बातों में कोई सच्चाई नहीं है, तब जाकर मामला शांत हुआ. अब दिल्ली पुलिस इस ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है, क्योंकि इस तरह की झूठी सूचना न सिर्फ संसाधनों की बर्बादी है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर खतरा बन सकती है.

    कश्मीर में सुरक्षा अभियान तेज, पुंछ बना केंद्र बिंदु

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी समेत देश के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. पुंछ जिले के लसाना वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है. सेना की 'रोमियो फोर्स', पुलिस और CRPF मिलकर इलाके में गहन ऑपरेशन चला रहे हैं. इससे पहले 14 अप्रैल को इसी क्षेत्र में मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ था, जिसके बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है.

    पाकिस्तान पर कार्रवाई के आसार

    हमले के बाद केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया है, जिसमें राजनीतिक दलों को हमले की पूरी जानकारी दी जाएगी. सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और संभवतः विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी बैठक में शामिल होंगे.

    सरकारी सूत्रों का दावा है कि भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की तैयारी में है. इनमें सिंधु जल संधि को स्थगित करना, अटारी बॉर्डर को बंद करना, और राजनयिक स्तर पर कटौती जैसे विकल्प शामिल हैं.

    28 मासूमों की जान गई

    गौरतलब है कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. इस दर्दनाक हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) की अहम बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों को "उच्चतम सतर्कता" बरतने का निर्देश दिया गया.

    यह भी पढ़े:  जिस महिला के मर्डर का लगा आरोप वो जिंदा मिली, 2018 से जेल में बंद शख्स को दिल्ली HC ने किया बरी