कौन होगा अगला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट? सलमान से बिग बॉस से मिलने पहुंचे दीपक चहर

    रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों एक के बाद एक जबरदस्त ट्विस्ट के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शो में जहां एक ओर सलमान खान का कड़क अंदाज़ कंटेस्टेंट्स को आईना दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ ने शो की रफ्तार और भी तेज कर दी है.

    Deepak chehar sister wild card entry in big boss 19 show
    Image Source: Social Media

    रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों एक के बाद एक जबरदस्त ट्विस्ट के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शो में जहां एक ओर सलमान खान का कड़क अंदाज़ कंटेस्टेंट्स को आईना दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ ने शो की रफ्तार और भी तेज कर दी है. हाल ही में मृदुल तिवारी और अमाल मलिक के बीच की बहस ने दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन अब शो में एक नया चेहरा एंट्री लेने वाला है, जिसकी चर्चा लंबे समय से हो रही थी.


    लेटेस्ट प्रोमो में एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिला, जब भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर 'बिग बॉस' के मंच पर नज़र आए. सलमान खान ने जब दीपक से पूछा कि क्रिकेट और बिग बॉस के घर में क्या ज्यादा मुश्किल है, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि, "यहां तो आपको पता ही नहीं चलता कि दुश्मन कौन है और दोस्त कौन. दरअसल, दीपक यहां किसी और के लिए नहीं बल्कि अपनी बहन मालती चाहर को बिग बॉस के घर तक छोड़ने आए थे. उनके इस अंदाज़ ने ना सिर्फ दर्शकों को चौंकाया, बल्कि मालती की एंट्री ने भी शो को नई दिशा दे दी है.

    कौन हैं मालती चाहर?

    मालती चाहर पेशे से एक एक्ट्रेस, मॉडल, राइटर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने 2017 में फिल्म ‘मैनीक्योर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके अलावा वो ‘जीनियस’, ‘हश’, ‘7 फेरे – अ ड्रीम हाउसवाइफ’ और ‘साडा व्याह होया जी’ जैसी फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में नज़र आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है—इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अब बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शो में आने के बाद यह उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है.

    बिग बॉस से पुराना नाता भी रहा है

    दिलचस्प बात ये भी है कि मालती चाहर ही नहीं, दीपक चाहर के साले सिद्धार्थ भारद्वाज भी पहले बिग बॉस सीजन 5 का हिस्सा रह चुके हैं. सिद्धार्थ शो के फिनाले तक पहुंचे थे और दूसरे रनर-अप बने थे. हालांकि, शो के दौरान उनकी सलमान खान से जबरदस्त बहस भी हुई थी, जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में रहे थे.

    अब क्या नया मोड़ लाएंगी मालती?

    मालती चाहर की एंट्री से यह देखना दिलचस्प होगा कि वह बिग बॉस के घर में किस तरह की रणनीति अपनाती हैं और घरवालों के साथ उनके समीकरण कैसे बनते हैं. क्या वह घर में शांति लेकर आएंगी या बनेंगी नई कंट्रोवर्सी की वजह यह आने वाले एपिसोड्स में देखने लायक होगा. बिग बॉस 19 हर नए एपिसोड के साथ दर्शकों को चौंकाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. अब मालती चाहर की एंट्री से शो को मिलेगी नई ऊर्जा और शायद कुछ नई उलझनें भी.

    यह भी पढ़ेंः 'हेडलेस और सेंसलेस चिकन...' शोएब अख्तर ने मोहसिन नकवी को दी PCB अध्यक्ष पद छोड़ने की सलाह, मचा बवाल