Weather Update: दिल्ली में हवा एक बार फिर से ज़हर घोलने लगी है. बढ़ते प्रदूषण ने हालात इतने बिगाड़ दिए हैं कि राजधानी में सांस लेना तक चुनौती बन गया है. इसी खतरनाक स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एहतियाती कदम तेज़ कर दिए हैं. एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) की गाइडलाइन के आधार पर ग्रैप-3 को सख्ती से लागू करते हुए प्राइवेट दफ्तरों के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है.