DC vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला सुपर ओवर फैंस को देखने को मिला, जब दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम भी 4 विकेट पर 188 रन ही बना पाई. आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए, जिससे मैच सुपर ओवर में चला गया.
अचानक बदल गया मैच का रुख
दिल्ली की पकड़ मैच पर 16वें ओवर तक मजबूत थी और लग रहा था कि राजस्थान हार की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन फिर नितीश राणा और ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी कर मैच को पलट दिया. टीम को आखिरी 24 गेंदों पर 44 रन चाहिए थे, जिसे दोनों ने मिलकर स्कोर 161 रन तक पहुंचा दिया. मिचेल स्टार्क ने राणा को आउट कर दिया और फिर अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाज़ी कर 9 रन बचा लिए.
कप्तान अक्षर पटेल ने दिलाई उम्मीद
दिल्ली की शुरुआत थोड़ी धीमी रही. केएल राहुल ने 38 और अभिषेक पोरेल ने 49 रन बनाए, लेकिन दोनों की पारी थोड़ी धीमी थी. ऐसे में कप्तान अक्षर पटेल ने आकर सिर्फ 14 गेंदों पर 34 रन बनाकर तेजी से रन जुटाए और टीम को 188 तक पहुंचाया. अक्षर ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े और 242 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. वहीं क्रिस्टन स्टब्स ने भी अहम 34 रन बनाए.
राजस्थान को बड़ा झटका – संजू सैमसन चोटिल
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने शानदार शुरुआत की और सिर्फ 19 गेंदों में 31 रन बना डाले, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे. लेकिन तभी संजू को चोट लग गई और वो रिटायर हर्ट हो गए. उन्हें ड्रेसिंग रूम में कमर पर बेल्ट बांधे बैठा देखा गया. उनके बाहर जाने से राजस्थान की पारी पर असर पड़ा. इस मुकाबले ने फैंस को भरपूर रोमांच दिया और आईपीएल 2025 में सुपर ओवर की धमाकेदार शुरुआत कर दी.