पहले पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, फिर पी गई उसका खून; 'शैतान की कठपुतली' का कांड जान हिल जाएगा दिमाग

    Viral News: आमतौर पर हम खबरों में अपराध और हत्या की घटनाएं सुनते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसी खबरें सामने आती हैं, जो न सिर्फ हैरान करती हैं, बल्कि दिल को झकझोर देती हैं. हाल ही में अमेरिका से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है.

    Cynthia ming murder case woman murdered her neighbor and drank their blood
    Image Source: Freepik

    Viral News: आमतौर पर हम खबरों में अपराध और हत्या की घटनाएं सुनते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसी खबरें सामने आती हैं, जो न सिर्फ हैरान करती हैं, बल्कि दिल को झकझोर देती हैं. हाल ही में अमेरिका से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है. एक महिला ने न सिर्फ अपनी पड़ोसी की हत्या की, बल्कि उसकी लाश से उसका खून भी पी लिया.

    सिंथिया मिंग का खौफनाक अपराध

    यह घटना अमेरिका के एक छोटे से शहर में घटी, जहां 54 साल की सिंथिया मिंग ने अपनी 45 वर्षीय पड़ोसी एंजी मेलिसा मूर की हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही देखा कि सिंथिया मिंग मूर के खून को पी रही थी. पुलिस को देख मिंग भागने की कोशिश करती है, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद मिंग ने अपनी हत्या की कड़ी को मान लिया और फिर उसे 50 साल की सजा सुनाई गई.

    हत्यारिन का अजीब बयान

    सिंथिया मिंग ने शुरुआत में इस हत्या के लिए खुद को निर्दोष बताया था, लेकिन बाद में उसने अपना बयान बदलते हुए स्वीकार किया कि उसने एंजी को मार डाला. मिंग ने पुलिस को बताया कि मूर ने उसके कुत्ते को मार डाला था, और इसी वजह से उसने उसे मारने का फैसला किया. यह बेतुका कारण हत्या के बाद के उसके इरादों को और भी भयावह बना देता है.

    मौत के बाद की खौफनाक स्थिति

    6 सितंबर 2022 की रात एंजी मेलिसा मूर ने 911 पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी थी. उसने बताया था कि कोई उसकी खिड़की तोड़कर उसके घर में घुसने की कोशिश कर रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो मूर का शव खून से सना हुआ मिला, और वह पूरी तरह नग्न अवस्था में थी. वहीं, मिंग ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे हिरासत में ले लिया गया.

    पागलपन या सजा?

    मिंग के डॉक्टर ने कोर्ट में यह बताया कि मिंग को मानसिक बीमारियां थीं जैसे कि बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर और बाइपोलर डिसऑर्डर, जिनकी वजह से वह अपराध के समय मानसिक रूप से अस्थिर थी. हालांकि, बाद में मिंग ने अदालत में स्वीकार किया कि वह हत्या करते समय पूरी तरह से होश में थी. इसके बाद कोर्ट ने उसे 50 साल की सजा सुनाई.

    "शैतान की कठपुतली" के नाम से कुख्यात

    मिंग को अब 50 साल के लिए जेल भेजा गया है. मृतका मूर का 16 साल का बेटा है, जिसने मिंग को 'शैतान की कठपुतली' बताया था. इसके कारण लोग मिंग को इसी नाम से जानने लगे. तो वहीं मूर के पिता ने मिंग को निर्दयी हत्यारिन बताया.

    ये भी पढ़ें: हरियाणा की साइको किलर चाची! पानी में डुबोकर कर दी 4 बच्चों की हत्या, ये क्राइम स्टोरी पढ़ कांप उठेगा कलेजा