Gmail users on high risk: आजकल जैसे ही फोन में कोई नोटिफिकेशन आता है, तो दिल में हल्की सी चिंता जरूर होती है, कहीं यह कोई फिशिंग ईमेल तो नहीं? साइबर अपराधियों ने अब लोगों को ठगने का एक नया तरीका खोज लिया है. वे खुद को Google Security बताकर फर्जी ईमेल और नोटिफिकेशन भेज रहे हैं और लोगों की पर्सनल जानकारी, खासकर पासवर्ड, चुराने की कोशिश कर रहे हैं.
दुनिया में लगभग 2.5 अरब Gmail यूजर्स हैं और हैकर्स अब इसी संख्या को अपना “टारगेट बाजार” बना चुके हैं. उनका तरीका बड़ा चालाकी भरा है, वे एकदम ऑफिशियल जैसे दिखने वाले ईमेल भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है, "Urgent Security Alert, आपके अकाउंट पर संदिग्ध गतिविधि देखी गई है. कृपया तुरंत कार्रवाई करें."
जैसे ही कोई यूजर घबराकर इस लिंक पर क्लिक करता है, वह फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाता है, जहां उससे लॉगिन मांगा जाता है. बस यहीं से उसकी निजी जानकारी हैकर्स के हाथ लग जाती है.
पासवर्ड न बदलना भी एक बड़ी गलती
गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, केवल 36% लोग ही अपने पासवर्ड को समय-समय पर अपडेट करते हैं. बाकी यूजर्स सालों से वही पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे वे हैकर्स के लिए आसान शिकार बन जाते हैं.
ये है फिशिंग का असली गेमप्लान
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिशिंग ईमेल्स दिखने में बिल्कुल असली गूगल सिक्योरिटी अलर्ट जैसे लगते हैं. ईमेल में कहा जाता है कि आपके अकाउंट में संदिग्ध गतिविधि हुई है. आपकी सुरक्षा के लिए हमें तुरंत वेरिफिकेशन की ज़रूरत है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी पहचान सुनिश्चित करें. लेकिन जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं, वह आपको एक नकली वेबसाइट पर ले जाता है जो हूबहू गूगल जैसी लगती है, लेकिन असल में वह आपके डेटा को चुराने के लिए बनाई गई है.
खुद को ऐसे रखें सुरक्षित
कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, भले ही वह कितना भी भरोसेमंद क्यों न लगे. अगर आपको सिक्योरिटी अलर्ट मिलता है, तो सीधे अपने ब्राउज़र में जाकर myaccount.google.com को ओपन करें और वहीं से सारी एक्टिविटी चेक करें. ईमेल भेजने वाले का पता ध्यान से देखें. सिर्फ नाम पर न जाएं, बल्कि पूरा ईमेल एड्रेस जांचें. असली गूगल ईमेल एड्रेस में कोई गड़बड़ नहीं होती.
उदाहरण:
असली: [email protected]
नकली: [email protected] (ध्यान दें "Google" में I की जगह L)
यह भी पढ़ें- रूस के पड़ोसी देश लिथुआनिया की महिला पीएम इंगा कौन? जिसका यूक्रेन से भी है खास कनेक्शन