साइबर ठगों से सावधान! 2024 में भारत में हुई ₹22,845 करोड़ की ठगी, खुद को कैसे रखें सुरक्षित?

    आजकल साइबर अपराध (Cyber Crime) तेजी से बढ़ रहे हैं और हर दिन किसी न किसी को ठगी का शिकार होते हुए सुना जा सकता है. हाल ही में गृह मंत्रालय ने लोकसभा में ऐसे हैरान कर देने वाले आंकड़े पेश किए हैं, जो साइबर फ्रॉड के खतरनाक बढ़ते ट्रेंड को दिखाते हैं.

    cyber crime cases Cyber fraud worth ₹22,845 crores will happen in India in 2024
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    आजकल साइबर अपराध (Cyber Crime) तेजी से बढ़ रहे हैं और हर दिन किसी न किसी को ठगी का शिकार होते हुए सुना जा सकता है. हाल ही में गृह मंत्रालय ने लोकसभा में ऐसे हैरान कर देने वाले आंकड़े पेश किए हैं, जो साइबर फ्रॉड के खतरनाक बढ़ते ट्रेंड को दिखाते हैं. सरकारी रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में साइबर धोखाधड़ी से ₹22,845 करोड़ की ठगी की गई है, जबकि 2023 में यह आंकड़ा ₹7465 करोड़ था. यह एक बढ़ोतरी है जो 206 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है.

    बढ़ते साइबर अपराध: एक गंभीर संकट

    2024 में भारत में साइबर क्राइम के मामले 42 प्रतिशत बढ़ गए हैं. गृह राज्य मंत्री Bandi Sanjay Kumar ने लोकसभा में यह जानकारी दी कि 2024 में 22.7 लाख साइबर अपराधों के मामले दर्ज किए गए हैं. 2023 में यह आंकड़ा 15.9 लाख था. इसके अलावा, नेशनल साइबरक्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) और सिटिजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम (CFCFRMS) पर कुल 36.40 लाख वित्तीय धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं.

    सरकार की पहल: धोखाधड़ी से बचाव

    न केवल साइबर अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है, बल्कि सरकार ने भी इसे रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. CFCFRMS ने अब तक 17.8 लाख शिकायतों में से ₹5489 करोड़ से अधिक के पैसे बचाए हैं. इसके अलावा, सरकार ने 9.42 लाख सिम कार्ड और 2,63,348 IMEI नंबर को ब्लॉक किया है, जिससे साइबर अपराधियों को नुकसान पहुंचाने वाले उपकरणों पर कड़ी कार्रवाई की गई है.

    साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके

    साइबर ठगी से बचने के लिए आपको अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना जरूरी है. कुछ सावधानियां और उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. अनजान स्रोतों से आने वाले लिंक और मेल पर क्लिक करने से बचें. अपने ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए मजबूत पासवर्ड और दो-चरणीय प्रमाणन का उपयोग करें. केवल सुरक्षित और प्रमाणित वेबसाइटों से ही जानकारी साझा करें. अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि बैंक खाता संख्या, पासवर्ड आदि को किसी से भी साझा न करें. अपने डिवाइस और सॉफ़्टवेयर को हमेशा नवीनतम अपडेट से चालू रखें. सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि यह आपकी जानकारी को खतरे में डाल सकता है.

    ये भी पढ़ें: किसानों ने 31 जुलाई से पहले नहीं किया ये काम तो होगा भारी नुकसान, MSP पर नहीं बिकेगी फसल