Mehidy Hassan Records: कोलंबो में क्रिकेट प्रेमियों को बुधवार को एक ऐतिहासिक प्रदर्शन देखने को मिला, जब बांग्लादेश के युवा स्पिनर मेहदी हसन ने अपनी फिरकी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया. आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में मेहदी हसन ने अपनी गेंदबाजी से नया कीर्तिमान स्थापित किया. चार ओवर के अपने स्पेल में उन्होंने एक मेडन सहित महज़ 11 रन देकर चार विकेट झटके और भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का 13 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. हरभजन ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर में दो मेडन के साथ 12 रन देकर चार विकेट चटकाए थे.
कोलंबो में विदेशी गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इस प्रदर्शन के साथ मेहदी हसन अब कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड वानिंदु हसरंगा के नाम था, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2021 में 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे, हालांकि वह घरेलू खिलाड़ी हैं.
विदेशी गेंदबाजों में टॉप पर मेहदी हसन का नाम जुड़ गया है:
कैसे बिखेरा मेहदी हसन ने जादू?
इस मैच में मेहदी हसन ने मेहदी हसन मिराज की जगह टीम में जगह बनाई और अपने पहले ही ओवर में कुसल परेरा को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद दिनेश चंडीमल और कप्तान चरित असलंका को आउट कर श्रीलंकाई मध्यक्रम की रीढ़ तोड़ दी. आखिरी झटका उन्होंने पाथुम निसंका (46) को आउट कर दिया, जो श्रीलंका की उम्मीद बने हुए थे.
50 विकेट क्लब में एंट्री
इस दमदार स्पेल के साथ मेहदी हसन ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए, और वह ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, तास्किन अहमद और शरीफुल इस्लाम यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
ODI में भी दमदार आंकड़े
टी20 में कमाल करने वाले मेहदी हसन ने वनडे क्रिकेट में भी अच्छी छाप छोड़ी है. उन्होंने 10 वनडे मैचों में 4.95 की इकॉनमी से 14 विकेट चटकाए हैं, जो उनके नियंत्रण और विविधता की झलक देता है. मेहदी हसन का यह प्रदर्शन सिर्फ एक शानदार मैच स्पेल नहीं, बल्कि उनकी परिपक्वता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरते बांग्लादेशी गेंदबाजों की नई पीढ़ी का प्रमाण है. उन्होंने न सिर्फ श्रीलंका को करारी शिकस्त दी, बल्कि इतिहास के पन्नों में भी अपना नाम दर्ज करा लिया. अब देखने वाली बात होगी कि क्या मेहदी हसन इस लय को बरकरार रख पाते हैं या नहीं, लेकिन फिलहाल तो उन्होंने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
ये भी पढ़ें- 'पति के होते हुए दूसरे मर्द के साथ होटल...' रेप का आरोप लगाने वाली महिला पर क्यों भड़का सुप्रीम कोर्ट?