UP Government Corona Advisory: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण ने दस्तक दे दी है. कुछ जिलों में बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. कोविड से प्रभावी रूप से निपटने के लिए प्रदेश स्तर पर एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें जिला और ब्लॉक स्तर के अस्पतालों से लेकर बड़े चिकित्सा संस्थानों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
सरकार की नई गाइडलाइन्स के मुताबिक, सभी चिकित्सा इकाइयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली आवश्यक दवाएं पूरी तरह से उपलब्ध रहें. इसके अलावा पीपीई किट्स, टेस्टिंग सुविधा, आइसोलेशन बेड, मेडिकल ऑक्सीजन, ICU और वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
ऑक्सीजन प्लांट और मॉक ड्रिल पर भी विशेष फोकस
सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट्स की वर्किंग स्थिति की समीक्षा और समय-समय पर मॉक ड्रिल करने की सिफारिश की है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके. इसके साथ ही, एडवाइजरी में निर्देश है कि SARI (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन) के सभी मरीजों और ILI (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) के 5% मरीजों की कोविड जांच की जाए.
जीनोम सीक्वेंसिंग की सिफारिश
जो मरीज RT-PCR जांच में पॉजिटिव पाए जाएं और जिनकी CT वैल्यू 25 से कम हो, उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश हैं. ये सैंपल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को भेजे जाएंगे.
कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता
गाजियाबाद में मंगलवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए, जिनमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है. जिले में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 14 हो गई है. वहीं, गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे के भीतर 52 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 274 हो गई है. इनमें से 145 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में जल्द आने वाली हैं 44 हजार वैकेंसी, महिलाओं को मिलेगा 20% आरक्षण, जानें क्वालिफिकेशन और एज लिमिट