जब सबको लगा कि कोरोना वायरस अब बीते समय की बात हो चला है, तब एक बार फिर इस खतरनाक वायरस ने दस्तक दी है. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोविड पॉजिटिव पाई गई एक महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
कोविड पॉजिटिव महिला की मौत
एक निजी अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत के साथ भर्ती हुई 74 वर्षीय महिला की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. महिला को पहले से किडनी की गंभीर बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं. इलाज के दौरान ही उसकी हालत बिगड़ी और सोमवार को उसकी मौत हो गई. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि महिला कोरोना पॉजिटिव भी थी, जिससे स्थिति और जटिल हो गई. इस घटना के बाद अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने तुरंत अलर्ट मोड में काम शुरू कर दिया है.
एक अन्य युवक पाया गया कोविड पॉजिटिव
इसके अलावा एक अन्य मामला भी सामने आया है, जहां एक युवक को सर्दी और खांसी की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. पहले उसने दूसरे अस्पताल में इलाज करवाया, लेकिन सुधार न होने पर वह इंदौर के अरबिंदो अस्पताल पहुंचा. यहां उसकी जांच की गई और वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है.
डॉक्टर्स ने दी सतर्क रहने की सलाह
इस पर डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, और अब जब मौसम बदल रहा है, ऐसे में वायरस के दोबारा सक्रिय होने की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अगर सर्दी-खांसी या बुखार जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जांच कराएं.
ये भी पढ़ें: डॉक्टर ने 77 साल के बुजुर्ग मरीज को घसीटा, थप्पर मारे, फिर पुलिस चौकी के पास पटक दिया; गलती बस इतनी थी!