अब 6000 के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटों में 6 की मौत; केरल बना हॉटस्पॉट

    मामलों में उछाल देखा जा रहा है, खासकर केरल में जहां सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव केस की संख्या 6,133 तक पहुंच गई है और बीते 24 घंटों में 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

    Corona Virus Case Increasing in india 6 thousand active case
    Image Source: Freepik

    मामलों में उछाल देखा जा रहा है, खासकर केरल में जहां सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव केस की संख्या 6,133 तक पहुंच गई है और बीते 24 घंटों में 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

    केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

    देशभर के आंकड़ों पर नजर डालें तो केरल कोरोना का नया केंद्र बनता दिख रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में 144 नए केस सामने आए हैं और अब राज्य में कुल 1,950 सक्रिय मरीज हैं. यह संख्या देश के कुल एक्टिव केस का लगभग 50% है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है.

    अन्य राज्यों की स्थिति

    पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में 71 नए केस मिले हैं और यहां एक्टिव केस की संख्या 693 तक पहुंच चुकी है. दिल्ली में भी कोरोना की आहट सुनी जा रही है. राजधानी में 21 नए मरीज सामने आए हैं और कुल एक्टिव केस अब 686 हो गए हैं. महाराष्ट्र, जो पहले कोरोना का गढ़ रहा था, अब भी अलर्ट मोड पर है. यहां 18 नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल संख्या 595 हो गई है.

    WHO की चेतावनी: नए सबवेरिएंट्स पर नजर

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मई 2025 में जानकारी दी थी कि LF.7 और NB.1.8.1 जैसे सबवेरिएंट्स एशियाई देशों में फैल रहे हैं. हालांकि डब्ल्यूएचओ ने इन्हें अभी तक गंभीर या चिंताजनक श्रेणी में नहीं रखा है, लेकिन यह बताया गया है कि भारत, चीन और अन्य देशों में इनके संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही ये वेरिएंट्स गंभीर न हों, लेकिन इन पर निगरानी बनाए रखना जरूरी है, क्योंकि वायरस के म्यूटेशन की प्रवृत्ति अप्रत्याशित हो सकती है.

    क्या करें सावधानी के लिए?

    मास्क का फिर से इस्तेमाल शुरू करें, खासकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर. हाथों की सफाई और सेनिटाइजेशन की आदत फिर से अपनाएं. बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और आइसोलेट हों.

    यह भी पढ़ें: आंतकी और पीड़ित को साथ रखना बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, पाकिस्तान को जयशंकर का सीधा संदेश