दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट... जानें अपने शहर के मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को मौसम ने अचानक रुख बदल लिया. सुबह से ही तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने पूरे दिन रिमझिम फुहारों का दौर बनाए रखा.

Cold increases after rain in Delhi cold wave alert in many states
प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

Weather: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को मौसम ने अचानक रुख बदल लिया. सुबह से ही तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने पूरे दिन रिमझिम फुहारों का दौर बनाए रखा. बीते कुछ दिनों से जहां मौसम सामान्य बना हुआ था, वहीं अब बारिश और सर्द हवाओं ने एक बार फिर ठंड का एहसास बढ़ा दिया है. तापमान में आई गिरावट के कारण लोगों को फिर से गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.

बारिश के साथ ही दिल्ली के तापमान में भी साफ गिरावट दर्ज की गई है. 23 जनवरी को जहां अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं अब हालात बदल गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके अलावा अगले दो दिनों के लिए राजधानी में शीतलहर चलने की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 27 जनवरी को दिल्ली में एक बार फिर बारिश हो सकती है.

पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी

अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम और ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. 24 जनवरी को इन राज्यों के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. 24 और 25 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है.

मैदानी इलाकों में भी बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कई इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ मौसम खराब रहने की चेतावनी दी गई है. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की आशंका है.

दक्षिण भारत में भी सक्रिय रहेगा मौसम

उत्तर भारत के साथ-साथ दक्षिणी राज्यों में भी मौसम सक्रिय रहने वाला है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 24 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. केरल और माहे में 26 जनवरी को बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदलेगा मौसम

27 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. 28 जनवरी को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है. खासतौर पर 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

तापमान और कोहरे का असर

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके बाद दो दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा और फिर धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. मध्य भारत, महाराष्ट्र और गुजरात में भी पहले तापमान में गिरावट और फिर हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

इसके अलावा 24 से 26 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भी कोहरे का असर दिख सकता है. हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 25 और 26 जनवरी को शीतलहर चलने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें- Border 2 Collection: ऑफिस पर 'बॉर्डर 2' की दहाड़, पहले दिन हाउसफुल रहे सिनेमाघर, कितनी हुई कमाई?