अगर AI का नहीं किया इस्तेमाल तो नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ, इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिया बड़ा अल्टीमेटम

    Google के बाद अब अमेरिकी क्रिप्टो कंपनी Coinbase ने भी साफ कर दिया है कि अगर आप AI का इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो कंपनी में आपकी जगह नहीं बन सकती.

    Coinbase urges engineers to use AI fires those who don’t comply
    Image Source: Freepik

    तकनीक की दुनिया में AI (Artificial Intelligence) ने जैसे क्रांति ला दी है. अब कंपनियां अपने कर्मचारियों से सिर्फ मेहनत नहीं, स्मार्ट काम की भी उम्मीद कर रही हैं और इसके लिए AI एक जरूरी हथियार बन गया है. Google के बाद अब अमेरिकी क्रिप्टो कंपनी Coinbase ने भी साफ कर दिया है कि अगर आप AI का इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो कंपनी में आपकी जगह नहीं बन सकती.

    Coinbase ने दिया अल्टीमेटम

    Coinbase के CEO ब्रायन आर्मस्ट्रॉन्ग ने हाल ही में बताया कि उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग टीम को AI टूल्स सीखने के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय दिया. जो इंजीनियर इसका उपयोग करने को तैयार नहीं थे, उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. उनका लक्ष्य है कि आने वाले हफ्तों में कंपनी का 50% कोडिंग काम AI से किया जाए. अभी तक 33% काम AI टूल्स के जरिए हो रहा है.

    गूगल भी पीछे नहीं: हर कर्मचारी को मिला आदेश

    Coinbase से पहले गूगल ने भी अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया था कि वे अपने रोज़ाना के कार्यों में AI का इस्तेमाल करें. CEO सुंदर पिचई ने एक बैठक में कहा कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में AI को लेकर होड़ तेज हो चुकी है और गूगल इसमें पीछे नहीं रह सकता.

    AI से काम, इंसानों से नहीं? अमेजन का बड़ा बयान

    अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां भी अब कई डेली टास्क AI एजेंट्स से करवा रही हैं. अमेजन ने यहां तक कह दिया कि कई जगहों पर स्टाफ की जरूरत कम हो गई है, क्योंकि AI टूल्स बेहतर काम कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: Apple लवर्स के लिए खुशखबरी! अगले साल लॉन्च होगा पहला फोल्डेबल iPhone, कमाल के होंगे फीचर्स