CM Yogi Adityanath On Mathura: जन्माष्टमी की शुभ वेला पर सम्पूर्ण ब्रजभूमि भक्ति और उल्लास में डूबी हुई है. ऐसे पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आगमन पूरे प्रदेश के लिए एक विशेष भावनात्मक क्षण बन गया. ठाकुर जी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ उन्होंने न केवल श्रद्धा अर्पित की, बल्कि मथुरा और ब्रज क्षेत्र के विकास को लेकर अपने संकल्प को भी दोहराया.