ब्रज क्षेत्र में होंगे 30 हजार करोड़ के विकास कार्य, मथुरा के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे और ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल समेत पूरे ब्रज क्षेत्र में 30 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जाएंगे.

    CM Yogi unveils ₹30,000 crore Braj region development plan
    Image Source: ANI

    Mathura News: पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इसी बीच, ब्रज क्षेत्र में भी हर मंदिर और गलियों में उत्सव का रंग देखा जा रहा है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे और ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल समेत पूरे ब्रज क्षेत्र में 30 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जाएंगे.

    संतों का सम्मान और विकास की रूपरेखा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के डैंपियर नगर स्थित पांचजन्य ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित संतों का सम्मान किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि ब्रज क्षेत्र में जो विकास कार्य होंगे, उनमें प्रमुख तीर्थ स्थलों के सौंदर्यीकरण, धार्मिक स्थलों का संरक्षण और भक्तों के लिए सुविधाओं का विस्तार शामिल होगा. इस वर्ष भगवान कृष्ण का 5,252वां जन्मदिन मनाया जा रहा है, और इसे विशेष बनाते हुए ब्रज के पवित्र स्थलों का सौंदर्यीकरण और संरचना में सुधार किया जाएगा.

    118 प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ और आधारशिला

    सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में कहा कि वह सभी ब्रजवासी संतों की भावनाओं का सम्मान करते हैं. वह वो सभी काम कर रहे हैं जो कि एक समय तक असंभव माने जाते थे. सीएम योगी ने कहा कि जब भी विश्व पर किसी तरह का संकट संकट आया है, केवल भारत की आध्यात्मिक विरासत ने ही स्थायी शांति और सद्भाव का मार्ग प्रशस्त किया है.  सीएम योगी ने बताया कि कुल 118 प्रोजेक्ट्स में से 80 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया गया, जिनकी लागत लगभग 273 करोड़ रुपये है. वहीं, 38 नए प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी गई, जिनकी लागत 373 करोड़ रुपये अनुमानित है. इन परियोजनाओं में परिक्रमा मार्ग का सुधार, प्राचीन कुंडों का जीर्णोद्धार और भक्तों के लिए आधुनिक सुविधाओं का निर्माण शामिल है.

    राम मंदिर से मिली प्रेरणा

    कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दस साल पहले राम मंदिर केवल एक सपना था, लेकिन आज वह वास्तविकता बन चुका है. उन्होंने काशी का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले वहां दर्शन के लिए मुश्किल से 50 लोग इकट्ठा हो पाते थे, जबकि अब 50 हजार भक्त एक साथ भगवान का दर्शन कर सकते हैं. इस योजना से ब्रज क्षेत्र न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध होगा, बल्कि यहां आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं भी सुनिश्चित होंगी. ब्रज का नया विकास मॉडल इस क्षेत्र को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा.

    ये भी पढ़ें: UP: दलित छात्रों के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अगले साल 14 अप्रैल से शुरू होगी स्पेशल स्कॉलरशिप