वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस सभागार में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने जिले में संचालित विकास परियोजनाओं, कानून-व्यवस्था और बाढ़ की स्थिति की गहन समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों को प्राथमिकता पर राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए और उनकी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति में कोई लापरवाही न हो. उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत कार्यों को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से संपन्न कराया जाए तथा प्रभावित किसानों को त्वरित मुआवजा प्रदान किया जाए.
वाराणसी में 66 बड़ी परियोजनाएं चालू हैं
योगी आदित्यनाथ ने जिले में चल रही विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की उच्चस्तरीय मॉनिटरिंग हो और किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वर्तमान में वाराणसी में 66 बड़ी परियोजनाएं चालू हैं जिनकी कुल लागत लगभग 15,000 करोड़ रुपये है.
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय साफ दिखाई देना चाहिए. साथ ही थानों पर जनसुनवाई, सीसीटीवी निगरानी, फुट पेट्रोलिंग और शराब माफियाओं व गो-तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश देते हुए सरकारी अस्पतालों में घूमने वाले दलालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा. प्रोफेशनल ब्लड डोनरों की पहचान कर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए.
पशु चिकित्सा विभाग को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि ड्रेनेज, सीवर लाइन और अंडरग्राउंड केबलिंग में सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन हो ताकि जलजमाव जैसी समस्याएं उत्पन्न न हों. साथ ही, आवारा पशुओं और कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम, पंचायती राज और पशु चिकित्सा विभाग को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने को कहा. वाराणसी को टीबी मुक्त बनाने के लिए प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए.
मुख्यमंत्री ने खाद की उपलब्धता और कालाबाजारी पर नियंत्रण सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि समितियों और निजी दुकानों पर प्रचुर मात्रा में गुणवत्तायुक्त खाद उपलब्ध हो और रकबे के अनुसार वितरण सुनिश्चित किया जाए.
अवैध कब्जों और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, शहरी वेंडिंग जोन का निर्धारण, ऑटो-टैक्सी स्टैंड का व्यवस्थापन, निराश्रित गोवंश की देखभाल, और खेल स्टेडियमों में स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने जैसे कई विषयों पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए.
अधिकारियों की फील्ड विजिट का निर्देश दिया
योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारियों की फील्ड विजिट और जनसुनवाई नियमित रूप से हो और आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन का प्रशासन में विश्वास बढ़े.
आगामी प्रस्तावित मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सुरक्षा और स्वागत की सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए ताकि काशी की वैश्विक छवि और सशक्त हो. बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीआईजी वैभव कृष्ण समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, मंत्रीगण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- ट्रंप का टैरिफ हुआ बेअसर, और तेज दौड़ने लगी भारत की अर्थव्यवस्था, 7.8% की GDP ग्रोथ से दुनिया हैरान!