'भारत अब चुप नहीं बैठेगा..', पीएम मोदी के संबोधन पर सीएम योगी का रिएक्शन, जानें क्या कहा?

    प्रधानमंत्री के इस ओजस्वी संबोधन के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह नए भारत की निर्णायक नीति का एलान है. 

    CM Yogi s reaction on PM Modi s address operation sindoor
    File Image Source ANI

    आतंक के खिलाफ निर्णायक रुख अपनाते हुए भारत ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि अब चुप बैठने का समय नहीं रहा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना की सफल कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने देशवासियों को यह भरोसा दिलाया कि अब भारत अपने आत्मसम्मान, बहनों-बेटियों के सम्मान और संप्रभुता पर किसी भी हमले का माक़ूल जवाब देगा.

    प्रधानमंत्री के इस ओजस्वी संबोधन के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह नए भारत की निर्णायक नीति का एलान है. 

    पीएम के संबोधन पर CM योगी की प्रतिक्रिया

    सीएम योगी ने कहा कि, 'सीएम ने कहा कि जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है. भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा. सेना को नमन और प्रधानमंत्री का राष्ट्रवादी नेतृत्व के लिए अभिनंदन. हम भारतवासियों के लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि रहेगा. जय हिंद!'

    पीएम मोदी ने क्या कहा?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि, 'भारत ने आतंक के सबसे बड़े ठिकानों को उनकी जड़ों से उखाड़ फेंका है. बहावलपुर और मुरीदके जैसे स्थान जो आतंकवाद के केंद्र माने जाते थे, अब मलबे में तब्दील हो चुके हैं. उन्होंने इसे भारत की सेना की बहादुरी और देश की एकजुटता का नतीजा बताया.'

    प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि उन बेटियों के माथे का सिंदूर बचाने की प्रतिज्ञा है, जिनके सामने उनके पिता या भाई को बेरहमी से मारा गया. यह न्याय की वो आग है, जो अब निर्णायक होकर जल उठी है.

    'मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया'

    प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है. पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे. मोदी ने कहा, पाकिस्तान की तरफ से न्युक्लियर धमकी सहन नहीं की जाएगी. भारत की तीनों सेनाएं सभी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं.

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना की पिटाई और परमाणु बम की धमकी पर बोले पीएम मोदी, देखें उनके संबोधन की 10 बड़ी बातें