सीएम योगी ने 1036 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, विपक्ष पर साधा निशाना बोले- सीजन आएगा तो वापस लौटेंगे

    सीएम योगी ने  मंगलवार  को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं दावे के साथ यह कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश अब सबसे अच्छे ग्रोथ वाला राज्य है. CM ने कहा कि अब युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है.

    सीएम योगी ने 1036 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, विपक्ष पर साधा निशाना बोले- सीजन आएगा तो वापस लौटेंगे
    सीजन आएगा तो वापस लौटेंगे- फोटोः ANI

    उत्तर प्रदेशः सीएम योगी ने  मंगलवार  को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं दावे के साथ यह कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश अब सबसे अच्छे ग्रोथ वाला राज्य है. CM ने कहा कि अब युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है. आप कहीं जाते हैं तो शक की निगाह से नहीं सम्मान की निगाह से देखा जाता है.  इसके लिए जनता को भी बधाई.

    बिना सिफारिश मिल रहे नियुक्ति पत्र

    बता दें कि CM योगी ने कहा कि आज बिना किसी सिफारिश नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. यह वही प्रदेस है जहां पहले दंगे होते थे. यहां पहले न बेटी सुरक्षित थी और न व्यापारी.  पहले युवाओं के सामने पहचान का संकट था.  यह संकट वही लोग पैदा करते थे जो आज फिर आपको बहकाने के लिए आए थे.

    सीजन आएगा तो वापस लौटेंगे

    इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यही खटाखट है. अभी वह गायब हो गए हैं. लेकिन जब सीजन आएगा तो वापस लौटेंगे. सीएम ने यह बयान उस समय दिया जब चयन आयोग के अभियर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम संबोधित कर रहे थे.

    38 प्रतिशत OBC काचयन हुआ है

    इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि पहल की सरकारों की तुलना में आज 38 प्रतिशत ओबीसी वर्ग की नियुक्ति की गई है. यानी आरक्षण का पूरी तरह से पालन हो रहा है. सीएम बोले कि चयन निष्पक्ष हुआ है तो काम भी निष्पक्ष रूप में करें.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरी करने के लिए आगे आएं. स्वास्थ्य विभाग में सांख्यिकी अधिकारी नियुक्त हो रहे हैं.  डाटा एंट्री व्यवस्थित करें ताकि प्रगति तेज हो.

    यह भी पढ़े: तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर बोले CM योगी, 'एकजुट होकर इस अभियान का हिस्सा बनें'