Kanwar Yatra 2025: सावन माह में कांवड़ यात्रा भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है. हर साल लाखों शिव भक्त गंगा जल लेकर पैदल यात्रा करते हैं, ताकि भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकें. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधाएं और पवित्रता सुनिश्चित करना राज्य सरकार की बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. सोमवार को सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की.