जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे सीएम योगी, कहा- मथुरा को फिर से पौराणिक गौरव दिलाएंगे

    CM Yogi Adityanath On Mathura: जन्माष्टमी की शुभ वेला पर सम्पूर्ण ब्रजभूमि भक्ति और उल्लास में डूबी हुई है. ऐसे पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आगमन पूरे प्रदेश के लिए एक विशेष भावनात्मक क्षण बन गया.

    CM Yogi Adityanath reached Sri Krishna Janmabhoomi Janmashtami wmythological glory to Mathura
    Image Source: ANI/ File

    CM Yogi Adityanath On Mathura: जन्माष्टमी की शुभ वेला पर सम्पूर्ण ब्रजभूमि भक्ति और उल्लास में डूबी हुई है. ऐसे पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आगमन पूरे प्रदेश के लिए एक विशेष भावनात्मक क्षण बन गया. ठाकुर जी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ उन्होंने न केवल श्रद्धा अर्पित की, बल्कि मथुरा और ब्रज क्षेत्र के विकास को लेकर अपने संकल्प को भी दोहराया.

    मुख्यमंत्री योगी ने इस पावन अवसर पर देश-विदेश के सभी कृष्णभक्तों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि जैसे काशी और अयोध्या अपने प्राचीन गौरव को प्राप्त कर रहे हैं, उसी प्रकार मथुरा-वृंदावन को भी 5000 वर्ष पुरानी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के अनुरूप विकसित किया जाएगा.

    सनातन संस्कृति का ध्वज रहेगा मार्गदर्शक

    योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि बांटने वाली शक्तियों से सचेत रहने की आवश्यकता है. सनातन संस्कृति का ध्वज सदा-सर्वदा विश्व का मार्गदर्शन करता रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, गोवर्धन, बलदेव और राधा कुंड को तीर्थस्थलों के रूप में उसी गौरव के साथ पुनर्स्थापित करना है, जैसा हमारे शास्त्रों में वर्णित है.

    पांचजन्य सभागार में हुआ भव्य स्वागत

    सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन पर पांचजन्य सभागार में जोरदार स्वागत हुआ. बालरूप में सजे श्रीकृष्ण को उन्होंने तिलक कर आशीर्वाद लिया और भक्तों के बीच अपनी उपस्थिति से उत्सव का रंग और भी गाढ़ा कर दिया. इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री का मथुरा दौरा सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति उनकी गहरी निष्ठा का परिचायक रहा.

    यह भी पढ़ें- अलास्का में ट्रंप ने रेड कार्पेट पर किया पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए सवार, शुरू हुई अहम बैठक