सीएम योगी का बड़ा ऐलान, हर विधानसभा में खुलेंगे कंपोजिट स्कूल, प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की होगी पढ़ाई

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए प्रदेश के 43 सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास किया है. उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा अभिनव प्रयास है, जिसमें प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई एक ही परिसर में होगी, जिससे बच्चों को समग्र और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी.

    cm yogi adityanath announce for Composite schools in up
    File Image Source ANI

    UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए प्रदेश के 43 सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास किया है. उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा अभिनव प्रयास है, जिसमें प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई एक ही परिसर में होगी, जिससे बच्चों को समग्र और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी. यह मॉडल केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें आंगनबाड़ी जैसी बाल विकास सेवाएं भी शामिल होंगी. प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में इस योजना को विस्तार देते हुए जल्द ही ऐसे विद्यालय बनाए जाएंगे.

    एक स्कूल के निर्माण में कितनी लागत आएगी?

    योगी सरकार के इस योजना में 10 से 15 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाले इन स्कूलों की कुल लागत 25 से 30 करोड़ रुपये होगी. ये विद्यालय अटल आवासीय विद्यालयों की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे, जिनमें अत्याधुनिक विज्ञान, गणित, कंप्यूटर लैब, कौशल विकास केंद्र, स्टेडियम और मल्टीपर्पज हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि इन विद्यालयों में न केवल शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाएगी बल्कि उनकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.

    उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि बच्चों के लिए यूनिफॉर्म, बैग, जूते-मोजे और स्वेटर के लिए जारी 1200 करोड़ रुपये के डीबीटी फंड का सही उपयोग सुनिश्चित किया जाए. साथ ही, जुलाई महीने में शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें.

    आज स्कूलों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर

    मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 से पहले प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की स्थिति काफी दयनीय थी. जर्जर भवन, गंदगी, अव्यवस्था और शिक्षक अनुपस्थिति के कारण बच्चों की संख्या कम थी और ड्रॉपआउट दर ज्यादा. लेकिन आज स्कूलों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छता, स्मार्ट क्लासेस, डिजिटल लाइब्रेरी और खेल के मैदान उपलब्ध हैं, जिससे छात्र संख्या 800 से 1200 तक पहुंच गई है.

    "लाखों बच्चे ग्रहण कर रहे हैं शिक्षा"

    कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश को ‘बीमारू’ से ‘विकासशील’ बनाया है. पहले लोग सरकारी स्कूलों को महत्व नहीं देते थे, पर अब इनमें लाखों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था भी मजबूत हुई है, जिससे निवेश और विकास को बढ़ावा मिला है. साथ ही, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता पर भी गर्व जताया.

    सीएम योगी की प्रदेश के छात्रों को सौगात

    इस अवसर पर कई योजनाओं का भी शुभारंभ और लोकार्पण किया गया, जिनमें 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास, 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन, 7409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत, 51667 शिक्षकों को टैबलेट वितरण, डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ, और ‘निपुण प्लस’ एप की शुरुआत शामिल हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में प्रदेश नंबर एक बनने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है. यह योजना प्रदेश के लाखों बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी.

    ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, योगी सरकार ने इस विभाग में किया भर्तियों का ऐलान, इतने हजार पदों पर होगी भर्ती