20 दिनों में कैसे चमकेगी दिल्ली, जान लें CM रेखा गुप्ता का ये प्लान 

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को 20 दिनों तक चलने वाले एक व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की

    20 दिनों में कैसे चमकेगी दिल्ली, जान लें CM रेखा गुप्ता का ये प्लान 
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को 20 दिनों तक चलने वाले एक व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आज से दिल्ली में जबरदस्त परिवर्तन होगा. इस अभियान के तहत अधिकारी हर गली, पार्क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थान की सफाई के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे.

    ट्रिपल इंजन सरकार एक साथ खड़ी है

    दिल्ली में जलभराव पर बात करते हुए सीएम  रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार और प्रशासन सुबह 5 बजे से ही लगातार अलर्ट पर थे. सभी DC और अधिकारी सड़कों पर खड़े थे. इस कार्यक्रम में आते समय मैंने 3 पॉइंट देखे जहां पर जलभराव और ट्रैफिक जाम था. ये ट्रिपल इंजन की सरकार है, जहां आज केंद्र, दिल्ली और हमारे स्थानीय निकाय एक टीम के रूप में एक साथ खड़े हैं और दिल्ली की बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़े उत्साह के साथ काम कर रहे हैं.

    CM ने दी सख्त चेतावनी 

    सीएम रेखा गुप्ता ने  चेतावनी देते हुए कहा  कि सरकार अवैध निर्माण, अतिक्रमण और कचरे के ढेर को लेकर कोई कोताही नहीं बरतेगी. फुटपाथ, सड़कें, पार्क और बाजार हर जगह से अतिक्रमण और मलबा हटाया जाएगा. विभागों के बीच जो आरोप-प्रत्यारोप का खेल होता था, वह अब नहीं चलेगा. सभी अधिकारी शौचालयों, नालियों और सीवर की सफाई को प्राथमिकता दें. साथ ही, सभी बाजारों, धार्मिक स्थलों, संस्थानों, मंदिरों, गुरुद्वारों और शादी समारोह स्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

    अधिकारी होंगे जिम्मेदार 

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अब यदि कहीं कोई कमी रहेगी, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित वरिष्ठ अधिकारी की होगी. सीएम रेखा गुप्ता ने विश्वास जताया कि यह 20 दिन का प्रयास जमीन पर दिखेगा और दिल्ली में साफ-सफाई और व्यवस्था में बदलाव जनता खुद देखेगी. नगर निगम को निर्देश दिया गया है कि वह अभियान की निगरानी स्वयं करें और प्रवर्तन एजेंसियां सभी वार्डों और बाजारों में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी.

    ये भी पढें: 'कई लोगों की नींद हराम कर देगा आज का इवेंट, जहां मैसेज जाना था पहुंच चुका है', किसके लिए था PM का ये संदेश?