भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंचता दिख रहा है. शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के ज़रिए किए गए हमलों ने जम्मू-कश्मीर सहित कई इलाकों में चिंता की लहर दौड़ा दी. जम्मू, सांबा और पठानकोट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मार गिराया.
'जहां मैं हूं, वहां धमाके हो रहे हैं'
इस पूरे घटनाक्रम के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जनता से शांति बनाए रखने और घरों में ही रहने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए बताया कि जम्मू में फिलहाल ब्लैकआउट की स्थिति है और कई इलाकों में सायरन और विस्फोटों की आवाज़ें सुनी जा रही हैं. उनके अनुसार, ये भारी हथियारों से होने वाली गोलाबारी की आवाज़ें हो सकती हैं. उन्होंने एक्स पर कहा कि जहां मैं हूं, वहां से रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें आ रही हैं, शायद भारी तोपों की आवाजें सुनी जा सकती हैं.
'सेना किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम'
दूसरी ओर, भाजपा नेता शगुन परिहार ने किश्तवाड़ में जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि देश की सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह से सतर्क हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं और किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है.
पुंछ और उरी में हो रही भारी गोलाबारी
पाकिस्तान की ओर से पुंछ और उरी सेक्टर में लगातार की जा रही गोलाबारी से स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है. भारतीय सेना हर हमले का सख्त जवाब दे रही है. इसके अलावा, जम्मू एयरपोर्ट पर भी एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन के ज़रिए हमला किया गया, जबकि श्रीनगर, पठानकोट और अन्य इलाकों में भी ब्लैकआउट की स्थिति बन गई है.
रक्षा सूत्रों के अनुसार, सीमा पर भारतीय सुरक्षा प्रणालियां पूरी तरह से सक्रिय हैं और किसी भी प्रकार की घुसपैठ या हवाई खतरे का जवाब त्वरित कार्रवाई से दिया जा रहा है. आसमान में लगातार गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जो इस बात का संकेत है कि हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के एक्शन से निकल गई पाकिस्तान की हेकड़ी, नवाज शरीफ ने शहबाज को दी ये सलाह