अमित शाह के दौरे से पहले सीतामढ़ी पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, 8 अगस्त को मंदिर का होगा भूमि पूजन

    Mata Sita Mandir In Sitamarhi: सीतामढ़ी में ऐतिहासिक पुनौरा धाम में माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं. इस महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल का दौरा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया .

    CM Nitish Kumar reached Sitamarhi Amit Shah temple foundation stone August 8
    Image Source: ANI

    Mata Sita Mandir In Sitamarhi: सीतामढ़ी में ऐतिहासिक पुनौरा धाम में माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं. इस महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल का दौरा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और आगामी 8 अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

    शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनौरा धाम पहुंचे, जहाँ उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी एवं जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा भी थे. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले माता सीता की पूजा-अर्चना की और फिर मंदिर के उर्विजा कुंड सहित अन्य प्रमुख स्थलों का जायजा लिया. करीब 15 मिनट तक पुनौरा धाम में रुके नीतीश कुमार ने मंदिर निर्माण से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की.

    8 अगस्त को अमित शाह करेंगे भूमि पूजन

    निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने डुमरा स्थित जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर भोजन किया और पार्टी नेताओं से मुलाकात की. तत्पश्चात वे डुमरा हवाई अड्डा मैदान से पटना के लिए रवाना हो गए. पुनौरा धाम में 8 अगस्त को अयोध्या की तर्ज पर माता सीता के मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. इस मौके को लेकर सरकार पूरी तैयारी में है. हाल ही में नीतीश सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए 883 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. मंदिर की डिजाइन और संरचना भी अंतिम रूप ले चुकी है.

    मंदिर के महंत ने पीएम का जताया आभार

    मंदिर के महंत कौशल किशोर दास ने मुख्यमंत्री के दौरे की सराहना करते हुए कहा कि यह माता सीता की ही इच्छा थी कि पहले भगवान राम का मंदिर बने और उसके बाद उनका. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आभार जताते हुए कहा कि मोदी सरकार में धार्मिक स्थलों का तीव्र विकास हो रहा है. महंत ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में “सीतामढ़ी” का नाम पूरे विश्व में माता सीता की जन्मभूमि के रूप में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. इस बार पुनौरा धाम का भूमि पूजन न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से भी बिहार के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा.

    ये भी पढ़ें- पाकिस्‍तान के 'ऑपरेशन बद्र' में फंसी थी भारतीय सेना, तब BSF ने पलटी बाजी... कारगिल जंग की अनकही कहानी