हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाढड़ा में आयोजित एक विशाल रैली के दौरान कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बाढड़ा हलके के लिए 68 करोड़ रुपये की 19 नई परियोजनाओं का ऐलान किया. इसके साथ ही, झोझू कलां को महाग्राम योजना में शामिल करने का भी प्रस्ताव किया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहले शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनावरण किया, जो गांव झोझू कलां में स्थापित की गई है. इसके बाद उन्होंने गांव में एक विकास रैली को संबोधित किया. इस रैली में सीएम सैनी ने राज्य की जनता को आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार उनकी आवश्यकताओं के अनुसार योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है.
पुलिस भर्ती का ऐलान
सीएम सैनी ने अपने भाषण में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा में जल्द ही पुलिस भर्ती निकाली जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं और अधिकारियों को प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को विशेष परिवहन सुविधा दी जाएगी, जिसमें महिला अभ्यर्थियों के साथ एक परिजन को भी नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी.
बाढड़ा क्षेत्र में विकास की नई योजनाएं
मुख्यमंत्री ने बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास की मांग पर कई विकास योजनाओं का ऐलान किया. इनमें बाढड़ा के विभिन्न गांवों में कच्चे रास्तों के लिए 5 करोड़ रुपये और अन्य विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया. इसके अलावा, बाढड़ा में बिजली सबडिवीजन की स्थापना के लिए 3 करोड़ रुपये, हाईटेंशन तार को हटाने के लिए 3 करोड़ रुपये और नई अनाज मंडी की स्थापना के लिए भी योजनाएं बनाई गई हैं.
सड़कों की मरम्मत और जलवायु परियोजनाओं की घोषणा
सीएम सैनी ने बाढड़ा क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत के लिए 20 करोड़ 43 लाख रुपये का आवंटन किया. इसके तहत 12 सड़कों की 40.31 किलोमीटर लंबाई को दुरुस्त किया जाएगा. वहीं, अन्य सड़क परियोजनाओं पर 1 करोड़ 19 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
जलवायु परियोजनाओं पर जोर
इस दौरान सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने भी कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि गांव मकड़ानी में ढाई एकड़ में झील बनाने के लिए 32 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इस झील से 10,000 एकड़ क्षेत्र में पानी का रिचार्ज हो सकेगा. इसके साथ ही बधवाना माइनर के पुनर्निर्माण पर 40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन और शराब तस्करों की अब खैर नहीं! हरियाणा के हर जिले में होगा प्रवर्तन ब्यूरो का थाना