भोपाल: मध्य प्रदेश में किसान अब कुछ राहत की सांस ले सकते हैं. राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के लिए एक बड़ी मदद का ऐलान किया है. अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने सीधा आर्थिक सहयोग पहुंचाने की शुरुआत की है. यह पहल उन हजारों किसानों के लिए एक उम्मीद की किरण है, जो प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान झेल रहे थे.
खातों में ट्रांसफर हुई राहत राशि
मुख्यमंत्री ने 20 करोड़ रुपये की राहत राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की है. यह सहायता राज्य के उन जिलों में दी जा रही है, जहां बाढ़ और भारी बारिश से फसलें बर्बाद हुई हैं. इस कदम से न केवल आर्थिक संबल मिलेगा, बल्कि किसानों को दोबारा खेती शुरू करने में भी मदद मिलेगी. एमपी सरकार की अब तक की राहत नीति की बात करें तो, वर्ष 2025-26 तक प्रदेश में कुल 188 करोड़ 52 लाख रुपये आपदा प्रभावितों को ट्रांसफर किए जा चुके हैं. यह दर्शाता है कि राज्य सरकार आपदा प्रबंधन और किसान कल्याण को लेकर गंभीर और सक्रिय है.
किसानों से सीधी बातचीत
सीएम मोहन यादव ने समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के किसानों से सीधा संवाद किया. इस बातचीत के दौरान उन्होंने किसानों की परेशानियों को सुना और आश्वासन दिया कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है.
किसानों के खाते पहुंचे 20 करोड़ रुपए
सीएम ने कहा कि प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत ज्यादा बारिश हुई और कहीं-कहीं कम बारिश भी हुई. इस असंतुलन की कीमत हमें थोड़ी-थोड़ी चुकानी पड़ रही है. सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 11 जिलों के 12 हजार हेक्टेयर से ज्यादा बड़े क्षेत्र में 17500 भाई-बहनों को 20 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं.
आपदा का मुकाबला करने की बात कही
सीएम यादव ने इस मौके पर कहा कि मैं हर किसान को आश्वासन देना चाहता हूं कि संकट की घड़ी में हमारी सरकार सदैव आपके साथ खड़ी है. किसानों की मुस्कान ही मध्यप्रदेश की ताकत है. किसान अपनी मेहनत से एक फिर जीवन के मैदान में उतरेंगे. हमें आशा है कि अगली फसल इस नुकसान की भरपाई कर देगी. हम सब मिलकर इस आपदा से मुकाबला करेंगे. किसान कभी हार नहीं मानता, वह जीवटता के साथ आने वाले कल की तैयारी करता है. आइए हम सब मिलकर एक बार फिर कामना करें कि एक बार फिर धरती माता हमारे अन्न के भंडार भरेगी.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 25 मिनट में आठ साल की बच्ची बनी बाल कॉन्स्टेबल, जानिए हर महीने कितनी मिलेगी सैलरी