MP News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार ने जेलों में बंद कैदियों को एक बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जेल विभाग को निर्देश दिए हैं कि अच्छे आचरण वाले सजायाफ्ता कैदियों को 60 दिन की सजा में छूट दी जाए. इस निर्णय से हजारों कैदियों को अपने परिवार के साथ समय बिताने और पुनर्वास का अवसर मिलेगा.
गंभीर अपराधियों को नहीं मिलेगी राहत
हालांकि यह राहत सभी कैदियों के लिए नहीं है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि आतंकवाद, हत्या और लैंगिक अपराधों में दोषी पाए गए कैदियों को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी. यह कदम यह सुनिश्चित करता है कि राहत केवल उन्हीं को मिले जो सच में सुधरने की दिशा में प्रयासरत हैं.
21 हजार कैदियों में से 14 हजार होंगे लाभान्वित
मध्यप्रदेश की जेलों में वर्तमान में 21,000 से अधिक कैदी सजा काट रहे हैं. इस आदेश के बाद अनुमान है कि लगभग 14,000 कैदियों को सजा में छूट का लाभ मिलेगा. इससे न केवल कैदियों को नैतिक प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि जेलों में भीड़ का दबाव भी कुछ हद तक कम होगा.
सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस निर्णय की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की. उन्होंने लिखा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस साल भी प्रदेश की जेलों के दंडित कैदियों को सजा में करीब 60 दिन की छूट हेतु जेल विभाग को निर्देश दिए हैं. आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध, हत्या के गंभीर आरोपी इसमें शामिल नहीं हैं. इससे 21 हजार बंदियों में से लगभग 14 हजार लाभान्वित होंगे.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस वर्ष भी प्रदेश की जेलों के दंडित बंदियों को सजा में करीब 60 दिन की छूट हेतु जेल विभाग को निर्देश दिए हैं। आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध, हत्या के गंभीर आरोपी इसमें शामिल नहीं हैं। इससे 21 हजार बंदियों में से लगभग 14 हजार लाभान्वित होंगे।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 23, 2025
स्वतंत्रता दिवस पर भी मिली थी रिहाई
इससे पहले भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार ने 156 कैदियों को रिहा किया था. रिहाई का निर्णय जेल विभाग की नीति और कैदियों के आचरण पर आधारित होता है. सरकार इन कैदियों को समाज में दोबारा अच्छे नागरिक के रूप में शामिल करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित करती है.
ये भी पढ़ें: ये तो चमत्कार हो गया! स्पीड ब्रेकर पर उछली एंबुलेंस, झटके से ‘मुर्दा’ महिला हो गई जिंदा