Raja Sonam Raghuvanshi Missing: इंदौर के नवविवाहित दंपति सोनम और राजा रघुवंशी की हनीमून ट्रिप अब एक रहस्यमयी और दुखद घटना में बदल चुकी है. मेघालय की वादियों में छुट्टियां मनाने पहुंचे इस जोड़े में से राजा का शव मिल चुका है, जबकि सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. इस सनसनीखेज प्रकरण ने पूरे देश का ध्यान खींचा है, खासकर मध्य प्रदेश में जहां से यह जोड़ा ताल्लुक रखता था.
सीएम मोहन यादव ने गृह मंत्री से किया अनुरोध
मध्य प्रदेश सरकार ने लगातार उठ रही सीबीआई जांच की मांग के बीच अब बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, "संकट की इस घड़ी में हम सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ हैं. मैंने मेघालय के मुख्यमंत्री से इस विषय पर बात की है और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी वहां की पुलिस से लगातार संपर्क में हैं."
संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश श्रीमती सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। इस प्रकरण में सीबीआई जाँच आदेशित करने हेतु मैंने माननीय…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 7, 2025
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है, वहीं सोनम की तलाश अब भी जारी है. परिजन आशंकित हैं कि यह मामला केवल एक हादसा नहीं, बल्कि किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है. इसी संदेह को देखते हुए अब मामले की केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने की तैयारी हो रही है.
सोनम की सुरक्षित वापसी के लिए प्रशासनिक प्रयास जारी हैं. सीएम ने यह भी कहा कि जब तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठता, सरकार परिवार के साथ खड़ी रहेगी. अब निगाहें सीबीआई पर हैं कि वह इस गुत्थी को कब और कैसे सुलझाएगी.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला इंदौर के नवदम्पति राजा और सोनम रघुवंशी से संबंधित है, जो मेघालय में हनीमून पर गए थे. 23 मई 2025 को आखिरी बार संपर्क के बाद, राजा का शव 27 मई को एक गहरी खाई में मिला, जिसकी हत्या की पुष्टि हुई. सोनम अभी भी लापता हैं, और उनकी तलाश में मेघालय पुलिस, NDRF, SDRF और विशेष टीमें लगी हैं. हाल ही में एक खून से सना रेनकोट मिला, जिसकी जांच चल रही है. परिवार को संदेह है कि सोनम का अपहरण हुआ और वह जीवित हैं.
ये भी पढ़ें: MP के इस जिले में नलों से निकलने लगा इंद्रधनुष! लाल, पीला, नीला पानी देख खुद चौंक गए कलेक्टर साहब