MP के युवाओं के लिए सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 5 हजार होमगार्ड जवानों की होगी भर्ती

    MP News: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर आई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित होमगार्ड स्थापना दिवस के मौके पर 5,000 नए होमगार्ड जवानों की भर्ती का ऐलान किया.

    CM Mohan Yadav announced 5,000 Home Guard personnel will be recruited in Madhya Pradesh
    Image Source: ANI

    MP News: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर आई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित होमगार्ड स्थापना दिवस के मौके पर 5,000 नए होमगार्ड जवानों की भर्ती का ऐलान किया. यह भर्ती प्रदेश में होने वाले आगामी सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियों को देखते हुए की जाएगी, जिससे कुंभ की सुरक्षा में भी मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर होमगार्ड विभाग की सराहना करते हुए कई अन्य अहम योजनाओं की जानकारी दी.

    प्रदेश में सुरक्षा का नया आयाम

    होमगार्ड विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विशेष समुदायों के लिए एक नई बटालियन का गठन किया जाएगा. बैगा, सहरिया और भारिया जैसे जनजातीय समुदायों की बटालियन बनाई जाएगी, जो प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देगी. इस कदम से न केवल इन समुदायों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि राज्य में सुरक्षा के स्तर में भी सुधार होगा.

    मुख्यमंत्री अदम्य साहस पुरस्कार

    मुख्यमंत्री ने इस दिन के खास अवसर पर मुख्यमंत्री अदम्य साहस पुरस्कार की भी घोषणा की. इसके तहत हर साल 10 होमगार्ड टीमों को 51-51 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार उन टीमों को दिया जाएगा जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के माध्यम से अन्य टीमों के लिए प्रेरणा का काम किया हो. इससे होमगार्ड विभाग में उत्साह और प्रेरणा का संचार होगा.

    अन्य योजनाएँ और पहलें

    मुख्यमंत्री ने होमगार्ड जवानों के लिए कई और योजनाओं की घोषणा भी की. उनके अनुसार, अब होमगार्ड जवानों को स्थायी आवास उपलब्ध कराए जाएंगे और हर देवालय में होमगार्ड के जवानों द्वारा प्रार्थना आयोजन भी किया जाएगा. साथ ही, अनुकंपा अनुदान राशि में भी वृद्धि की जाएगी. इन योजनाओं से होमगार्ड के जवानों की कठिनाइयों को कम किया जाएगा और उनका जीवन स्तर बेहतर किया जाएगा.

    सेवा बाध्यकाल में बदलाव

    एक और अहम फैसला जो मुख्यमंत्री ने लिया, वह था दो महीने के सेवा बाध्यकाल को समाप्त करने का. यह निर्णय होमगार्ड जवानों को उनके कार्य में अधिक स्वतंत्रता और सुविधा प्रदान करेगा. इससे उनका मनोबल भी बढ़ेगा और वे अपनी सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली तरीके से निभा सकेंगे.

    सीएम मोहन यादव ने कहा कि होमगार्ड कभी पीछे नहीं रहते “न ये पुलिस से कम हैं और न पुलिस से अलग हैं. जहां भी आपात स्थिति होती है, होमगार्ड सबसे पहले पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जलभराव और आपदा की स्थितियों में होमगार्ड जवानों ने 5 हजार से अधिक लोगों की जान बचाई, और खुद को “जनसेवा के जलदूत” के रूप में साबित किया.

    ये भी पढ़ें: MP की महिलाओं के लिए खुशखबरी! आंगनबाड़ी में 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, CM मोहन यादव ने किया ऐलान