Temple Vandalism पर बड़ा Action, CM Himanta Biswa Sarma ने दिए Shoot at Sight के Order

    CM Himanta Biswa Sarma gave orders for Shoot at Sight

    असम के धुबरी में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के बाहर गाय का सिर मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसमें बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 'धुबरी में एक विशेष वर्ग हमारे मंदिरों को क्षति पहुंचाने की नीयत से सक्रिए हो चुका है. मैंने शूट एट साइट का आदेश दिया है'.