असम के धुबरी में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के बाहर गाय का सिर मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसमें बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 'धुबरी में एक विशेष वर्ग हमारे मंदिरों को क्षति पहुंचाने की नीयत से सक्रिए हो चुका है. मैंने शूट एट साइट का आदेश दिया है'.