Mansa Devi Temple Stampede: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह अचानक भगदड़ मच गई, जिससे 6 लोगों की जान चली गई और 25 से 30 लोग घायल हो गए. यह हादसा मंदिर मार्ग पर हुआ, जहां अफवाहों के कारण भारी भीड़ में अचानक भगदड़ की स्थिति बन गई. घटना के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया और घायलों के इलाज के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए.
सीएम का दुखद बयान और मुआवजे का ऐलान
घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस दुखद हादसे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं."
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं."
अफवाहों की वजह से मची भगदड़
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आज सुबह 9 बजे हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई. यहां अफवाह फैलने की वजह से भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और उपचार किया जा रहा है. मृतकों के परिजनों को ईश्वर कठिन समय सहने की शक्ति प्रदान करें. इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. ये अफवाह क्यों फैली, कैसे फैली इसकी जांच की जा रही है. जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. घायलों की मदद की जा रही है. उनके स्वास्थ्य जल्दी से जल्दी ठीक हों इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं."
प्रदेश सरकार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे के घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। pic.twitter.com/lejkYfQg2x
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
जांच और राहत कार्य
घटना के तुरंत बाद उत्तराखंड एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था. मंदिर क्षेत्र में अफवाहों के फैलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था में और सुधार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और प्रशासन को स्थिति पर सतत निगरानी रखने की हिदायत दी.
ये भी पढ़ें: कैसे मची भगदड़? अब तक 6 की मौत और 25 घायल; CM धामी ने दिए जांच आदेश