अहमदाबाद: भारत 24 के 'Progressive Gujarat' कार्यक्रम में कई दिग्गजों ने शिरकत की. इस दौरान गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल समेत कई मेहमान आए. सभी मेहमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 'प्रोग्रेसिव गुजरात' के बारे में बताया.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत 24 द्वारा आयोजित प्रोग्रेसिव गुजरात कार्यक्रम में आप सभी के साथ उपस्थित भारत 24 न्यूज चैनल के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्र जी, अहमदाबाद नगर निगम की मेयर श्रीमती प्रतिभा बेन जैन, भारत 24 के सीईओ और स्ट्रेटेजिक एडवाइज़र श्री मनोज जिज्ञासी, अहमदाबाद नगर निगम के स्टैंडिंग चेयरमैन श्री देवांगभाई धानी, आमंत्रित सभी महानुभावों, प्रेस और मीडिया के सभी साथियों को मेरा नमस्कार.
जब डॉ. जगदीश चंद्र ने की थी गुजरात चुनाव की भविष्यवाणी
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना था, उस समय पहली बार मेरी मुलाकात डॉ. जगदीश चंद्र जी से हुई थी. उस वक्त गुजरात में चुनाव आने वाले थे और उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि आप दोबारा सत्ता में लौटेंगे. जब कोई भविष्यवाणी करता है और वह सही निकलती है, तो स्वाभाविक रूप से हमारे मन में उनके प्रति सम्मान और शांति का भाव होता है. मैंने तब से उन्हें जाना और जब-जब उनसे मिलना हुआ, बहुत अच्छे वातावरण में मिला. आज मैं उन्हें औपचारिक रूप से आमंत्रित करता हूं कि वे समय निकालकर गुजरात आएं, और यदि वे परिवार सहित आएं, तो हम उन्हें पूरा गुजरात घुमा देंगे.
"पीएम मोदी ने दिया पीस, प्रोग्रेस और प्रॉस्पेरिटी का फॉर्मूला"
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सेना ने आतंकवादियों के अड्डों पर जाकर ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. इस शौर्यपूर्ण सफलता के लिए मैं भारत 24 के मंच से पूरे गुजरात की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और सेना के सभी जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ.
उन्होंने कहा कि भारत 24 के “विज़न ऑफ न्यू इंडिया” का प्रधानमंत्री मोदी जी के 2047 तक विकसित भारत के विज़न से गहरा सामंजस्य है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने विकास के लिए ‘पीस, प्रोग्रेस और प्रॉस्पेरिटी’ का फॉर्मूला दिया है. उनके नेतृत्व में हमारी सेना की वीरता ने देश को आंतरिक सुरक्षा और शांति प्रदान की है. कल्याणकारी योजनाओं और बुनियादी ढांचे के विकास ने हमें तेज़ गति से आगे बढ़ाया है.
"भारत आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था"
सीएम पटेल ने कहा कि भारत आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और यह हमारी प्रगति और समृद्धि का प्रमाण है. प्रधानमंत्री मोदी जी की "प्रो-पीपल, प्रो-पूर्व गवर्नेंस" नीति के 11 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और इस दशक को हम विकास और जन कल्याण का दशक कह सकते हैं. इन वर्षों में विकास की जो गति और पैमाना रहा है, वह अद्वितीय है. गुजरात सौभाग्यशाली है कि उसे दो दशकों से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व का लाभ मिल रहा है.
"गुजरात वित्तीय अनुशासन में नंबर 1 राज्य"
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने बहुत कम समय में गुजरात की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा परियोजना को पूर्ण ऊंचाई तक पहुंचाने की अनुमति दी. इससे कच्छ के अंतिम गांव मोलकुवा तक पानी पहुंच सका. वलसाड के आदिवासी क्षेत्र में नेवा नदी का पानी लोगों के घर तक पहुंचाया गया. गुजरात को उन्होंने दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, पांच वंदे भारत ट्रेनों और बुलेट ट्रेन जैसी परियोजनाएं दीं. दाहोद में रेल इंजन फैक्ट्री का संचालन शुरू हुआ है. द्वारका और बेट द्वारका को जोड़ने वाला केबल ब्रिज, सुदर्शन सेतु बना है, जिससे पर्यटन और औद्योगिक विकास को भी गति मिली है. उन्होंने कहा कि आज गुजरात ‘प्रोग्रेसिव’ और ‘प्रॉस्पेरस’ राज्य बन चुका है और विकास का रोल मॉडल है. डबल इंजन सरकार के कारण विकास की गति और तेज हुई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में फाइनेंशियल डिसिप्लिन का उदाहरण भी गुजरात बना है. आज पूरे देश में गुजरात वित्तीय अनुशासन में नंबर 1 राज्य है.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने अंत में कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना, गरीबों की सहायता करना, वोकल फॉर लोकल को अपनाना, और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना, इन संकल्पों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य भारत 24 जैसे मंचों के माध्यम से होना चाहिए. इसी आशा के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं. भारत माता की जय. वंदे मातरम्. जय जय गरवी गुजरात.
LIVE | #ProgressiveGujaratOnBharat24 : '2027 में भी गुजरात में राज करेगी भाजपा'...भूपेंद्र पटेल ने सराहा डॉ जगदीश चंद्र की भविष्यवाणी को..
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 7, 2025
Watch : https://t.co/L4YCjqe9XC#ProgressiveGujaratConclave #ViksitGujarat #Bharat24Conclave #Gujarat #BJP #Bharat24Digital… pic.twitter.com/p1jxFVcHEi