उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से मचा हाहाकार, मलबे में दबे कई घर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

    Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बार फिर प्रकृति का कहर देखने को मिला है. देर रात थराली तहसील के टूनरी गदेरा क्षेत्र में बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी.

    Cloudburst causes havoc in Uttarakhand Chamoli district many houses buried under debris
    Image Source: Social Media

    Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बार फिर प्रकृति का कहर देखने को मिला है. देर रात थराली तहसील के टूनरी गदेरा क्षेत्र में बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी. अचानक आई इस आपदा ने न सिर्फ जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि कई लोगों के लिए यह रात कभी न भूलने वाली बन गई है.

    थराली बाजार, कोटदीप, तहसील परिसर सहित कई इलाकों में भारी मात्रा में मलबा भर गया है. मकान, दुकानें और वाहन इसकी चपेट में आ गए हैं. चेपड़ों और सागवाड़ा जैसे गांवों में नुकसान की तस्वीरें बेहद चिंताजनक हैं.

    प्रशासनिक प्रतिक्रिया और बचाव कार्य

    स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं. स्थानीय प्रशासन भी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद है. गौचर से विशेष राहत टीम रवाना की गई है.

    सूत्रों के अनुसार, तहसील परिसर में कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं और एसडीएम का सरकारी आवास भी इसकी चपेट में आ गया है. हालांकि, समय रहते एसडीएम व अन्य लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिए गए.

    लापता लोग और स्कूलों में अवकाश

    अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका है, जबकि एक 20 वर्षीय युवती के भी लापता होने की सूचना है. बचाव कार्य जारी है और समय के साथ स्थिति स्पष्ट होती जा रही है. बारिश की तीव्रता को देखते हुए प्रशासन ने थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंडों के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया है.

    सड़क संपर्क भी बाधित

    थराली-सागवाड़ा और थराली-ग्वालदम मार्ग पर भारी मलबा आने के कारण यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में फंसे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

    यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी अस्पताल में हुए भर्ती