एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी अस्पताल में हुए भर्ती

    Asia Cup 2025: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन इस बार एशिया कप 2025 के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं, लेकिन टूर्नामेंट की तैयारियों के बीच उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. UAE में 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट से पहले एक खबर ने क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ा दी है.

    Team India got a big shock before Asia Cup these players got admitted in hospital
    Image Source: ANI/ File

    Asia Cup 2025: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन इस बार एशिया कप 2025 के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं, लेकिन टूर्नामेंट की तैयारियों के बीच उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. UAE में 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट से पहले एक खबर ने क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ा दी है.

    दरअसल, सैमसन की पत्नी चारुलथा रमेश ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की, जिसमें संजू सैमसन अस्पताल में नजर आ रहे हैं. फोटो में टाइमस्टैम्प 21 अगस्त दोपहर 3 बजे का है. ये वही दिन था जब शाम को केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 का मुकाबला भी खेला गया, जिसमें सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स मैदान पर उतरी थी.

    मैदान में मौजूद थे, लेकिन अस्पताल क्यों गए?

    चारुलथा के इस पोस्ट ने जहां फैन्स को चौंकाया, वहीं यह सवाल भी खड़ा किया कि आखिर सैमसन अस्पताल क्यों पहुंचे? हैरानी की बात यह रही कि अस्पताल में होने के कुछ घंटों बाद ही वह मैदान में टीम की अगुवाई करते दिखे. उन्होंने भले ही बल्लेबाज़ी नहीं की, लेकिन उनकी मौजूदगी ने यह साफ किया कि वे खेलने के लिए फिट थे. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अस्पताल जाना कोई सामान्य जांच थी या मामला कुछ गंभीर है. अगर यह हेल्थ इशू वाकई गंभीर निकला, तो यह न सिर्फ सैमसन के लिए, बल्कि चयनकर्ताओं और भारतीय टीम के लिए भी बड़ी चिंता बन सकता है.

    KCL में कप्तानी के साथ बेहतरीन फॉर्म में भी

    फिलहाल सैमसन KCL 2025 में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले एक हाई-वोल्टेज प्रैक्टिस मैच में उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर खुद को एशिया कप से पहले तैयार बताया. ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में सैमसन ने कप्तानी करते हुए KCA सचिव XI की ओर से 36 गेंदों पर 54 रनों की अहम पारी खेली और टीम को 19.4 ओवर में जीत दिलाई. विकेटकीपर विष्णु विनोद की 29 गेंदों पर 69 रन की विस्फोटक पारी और बासिल थम्पी के विजयी छक्के ने इस मैच को यादगार बना दिया.

    क्या सैमसन एशिया कप के लिए पूरी तरह फिट होंगे?

    संजू सैमसन की बल्लेबाज़ी में कोई कमी नहीं दिख रही है, लेकिन उनका अचानक अस्पताल जाना इस वक्त एक बड़ी अटकल को जन्म दे रहा है. अगर उनका स्वास्थ्य पूरी तरह दुरुस्त नहीं है, तो यह टूर्नामेंट में भारत की रणनीति पर असर डाल सकता है. अब सभी की निगाहें BCCI और टीम मैनेजमेंट पर हैं कि आने वाले दिनों में सैमसन की फिटनेस को लेकर क्या अपडेट सामने आता है. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि यह महज़ एक सामान्य मेडिकल चेकअप हो और सैमसन पूरी ऊर्जा के साथ एशिया कप में भारत के लिए मैदान पर उतरें.

    यह भी पढ़ें- लंबे समय बाद भारत में TikTok की होगी वापसी? इस कारण सोशल मीडिया पर शुरू हुई चर्चा