फिनलैंड की हाईटेक ड्रेजर मशीन से यमुना की सफाई होगी आसान, दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला

    Yamuna Rejuvenation: यमुना नदी की दशकों पुरानी गंदगी को साफ करने और प्रदूषण को खत्म करने की दिशा में दिल्ली सरकार ने एक नई पहल की है. अब राजधानी की जीवनरेखा कहे जाने वाली यमुना को साफ करने में फिनलैंड की अत्याधुनिक उभयचर ड्रेजर मशीन मदद करेगी.

    Cleaning Yamuna with Finland hi-tech dredger machine Delhi government took a big decision
    Image Source: Social Media/X

    Yamuna Rejuvenation: यमुना नदी की दशकों पुरानी गंदगी को साफ करने और प्रदूषण को खत्म करने की दिशा में दिल्ली सरकार ने एक नई पहल की है. अब राजधानी की जीवनरेखा कहे जाने वाली यमुना को साफ करने में फिनलैंड की अत्याधुनिक उभयचर ड्रेजर मशीन मदद करेगी. ‘अम्फीबियस क्लासिक 4 वाटरमास्टर’ नाम की इस मशीन को दिसंबर 2025 तक दिल्ली लाया जाएगा और जनवरी 2026 से इसका संचालन शुरू हो जाएगा. करीब 8 करोड़ रुपये की इस तकनीक की मदद से यमुना और साहिबी नदी की सफाई को नई गति मिलेगी.

    पर्यावरण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने इस तकनीक को दिल्ली के स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में एक अहम कदम बताया है. उन्होंने कहा कि यह मशीन न केवल नदी की गाद हटाएगी, बल्कि बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी के कामों में भी क्रांति लाएगी.

     यमुना के लिए नया समाधान

    फिनलैंड की यह उभयचर ड्रेजर मशीन विशेष रूप से नदी के किनारे और पानी दोनों जगह काम करने के लिए डिजाइन की गई है. इसकी ड्रेजिंग क्षमता 6 मीटर तक है और यह प्रति घंटे 600 घनमीटर तक गाद निकाल सकती है. इसके मॉड्यूलर टूल्स में सक्शन ड्रेजर पंप, बैकहो बकेट और रेकिंग उपकरण शामिल हैं, जिन्हें जरूरत के मुताबिक बदला जा सकता है.

    दिल्ली सरकार का मानना है कि इस तकनीक से न केवल यमुना की सफाई का काम आसान होगा, बल्कि जलकुंभी जैसी समस्याओं का समाधान भी बेहतर तरीके से किया जा सकेगा.

    यमुना पुनर्जीवन मिशन को मिलेगा नया जीवन

    यह उभयचर ड्रेजर मशीन ‘यमुना पुनर्जीवन मिशन’ का अहम हिस्सा है. दिल्ली सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में यमुना नदी के जल को नहाने योग्य स्तर तक लाना है. सबसे पहले मशीन का इस्तेमाल यमुना के सबसे प्रदूषित हिस्सों में किया जाएगा, जहां गाद और कचरे की मोटी परत जमी हुई है. इसके बाद साहिबी नदी में भी इसका उपयोग होगा.

    प्रवेश साहिब सिंह ने कहा, “यह पहल सिर्फ यमुना के लिए नहीं, बल्कि पूरे दिल्ली के जल तंत्र को स्वच्छ और संतुलित बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. हम एक साफ-सुथरे और हरित दिल्ली की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.”

    इस नई तकनीक के साथ, यमुना की सफाई के लिए दिल्ली सरकार ने जो ठोस कदम उठाए हैं, उससे उम्मीद है कि जल्द ही नदियों की हालत में सुधार होगा और राजधानी के जल संसाधन स्वस्थ और जीवंत बनेंगे.

    यह भी पढ़ें-