Chirag Paswan on PM Modi: बिहार पीएम मोदी की प्राथमिकता है, बिहार को पीएम मोदी ने करोड़ों की सौगात दी

    Chirag Paswan PM Modi gave a gift of crores to Bihar

    प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर चिराग पासवान ने कहा हम  सब बिहारी को खुशी इस बात की है कि प्रधानमंत्री के प्राथमिकता में बिहार दिखता है. यह दर्शाता है कि विकसित बिहार बनाने के लक्ष्य को लेकर मेरे प्रधानमंत्री कितने ज्यादा गंभीर हैं और जब-जब प्रधानमंत्री बिहार आए हैं, तब-तब बिहार को हजारों करोड़ की सौगात देकर गए हैं.